दिल्ली से मेरठ आगमन पर हुआ उद्योग राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल का भव्य स्वागत, मंत्री बनने के बाद मेरठ जनपद में पहला था आगमन
उद्योग राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल के आगमन पर सुभारती कॉलेज से जुलूस के साथ मलियाना ओवरत्रिज के पास अपना दल (एस) जिला मेरठ के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष सुधीर पंवार एडवोकेट के नेतृत्र में भव्य स्वागत किया गया।

मेरठः अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल के दिल्ली से मेरठ आगमन पर सुभारती कॉलेज से जुलूस के साथ मलियाना ओवरत्रिज के पास अपना दल (एस) जिला मेरठ के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष सुधीर पंवार एडवोकेट के नेतृत्र में भव्य स्वागत किया गया।
मंत्री बनने के बाद मेरठ जनपद में उनका पहला आगमन था। काफी संख्या में भीड़ के साथ ढोल आदि से जश्न मनाया गया और फूल माला व गुलदस्ते देकर उनका स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी मेरठ में कई कार्यक्रमों में प्रतिभाग लेने मेरठ पहुंची स्वागत करने वालों में जिलाध्यक्ष सुधीर पंवार के नेतृत्र में सुनील गुप्ता,कृपाल सिंह, मुनीष पटेल, वीरेंद्र चौधरी, अलका पटेल, दीपा लोधी, चिरंजीव सैनी, जहीर अहमद,बलीचंद पाल, इमरान राणा, सुनील दत्त, रविंद्र कुमार,चतरसैन आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।