देवताओं के तेज से प्रकट हुई मां दुर्गा
नवरात्रि उत्सव में अखिल विद्या समिति कार्यालय पर श्री दुर्गा सप्तशती के पाठ का वर्णन करते हुए समिति अध्यक्ष विष्णु अवतार रहेला ने कहा कि महिषासुर के कोप से देवगण त्राहि त्राहि करने लगे हर और हाहाकार मच गया
नवरात्रि उत्सव में अखिल विद्या समिति कार्यालय पर श्री दुर्गा सप्तशती के पाठ का वर्णन करते हुए समिति अध्यक्ष विष्णु अवतार रहेला ने कहा कि महिषासुर के कोप से देवगण त्राहि त्राहि करने लगे हर और हाहाकार मच गया तब सभी देवताओं ने ब्रह्मा विष्णु महेश से प्रार्थना की तो तीनों देवताओं के तेज से मां दुर्गा प्रकट हुई फिर सभी देवताओं ने माता को अपने-अपने शास्त्र वहां भेंट किये इंद्र ने वज्र, हिमालय ने सिंह, विष्णु ने सुदर्शन, महादेव ने त्रिशूल, आदि भेंट किये मां दुर्गा महिषासुर का वध करने को निकल पड़ी महिषासुर भी माँ से रूप बदल बदल कर युद्ध करने लगा घोर महासंग्राम में सेनानायक चछुर दैत्य मारा गया वही श्री दुर्गा जागरण मंडल के तत्वाधान में कात्यायनी देवी मंदिर में प्रातः आरती वंदना में श्री कृष्ण गोपाल शर्मा नारायण शर्मा संजय शर्मा ओम प्रकाश नगर कपिल यादव ने भजन प्रस्तुत किये इस अवसर पर स्वाति चौधरी बाला देवी पंडित प्रमोद शर्मा प्रवीण कश्यप पूनम रुहेला मास्टर कैलाश पवन गुर्जर जितेंद्र सिंह आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे