बिज़नेस

देश में बढ़ती महंगाई के बीच RBI का बड़ा फैसला

RBI Monetary Policy: भारतीय रिजर्व बैंक की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक 6 अप्रैल को शुरू हुई थी. इसके बाद RBI की तरफ से रेपो रेट को लेकर बड़ा ऐलान किया गया है

RBI गवर्नर की बड़ी बातें
– Financial Year 23 GDP ग्रोथ अनुमान 7.8% से घटाकर 7.2%
– Financial Year 23 के Q2 में GDP ग्रोथ अनुमान 7% से घटाकर 6.2%
– Financial Year 23 के Q3 में GDP ग्रोथ अनुमान 4.3% से घटाकर 4.1%
– Financial Year 23 के Q4 में GDP ग्रोथ अनुमान 4.5% से घटाकर 4%
– Financial Year 23 में महंगाई दर 5.7% रहने का अनुमान.
– महंगाई दर अनुमान 4.5% से बढ़ाकर 5.7% किया.
– GDP ग्रोथ अनुमान $100/बैरल पर आधारित.
– बाजार से धीरे-धीरे लिक्विडिटी बाहर निकालेंगे.
– SDF से मोनेटरी पॉलिसी फ्रेमवर्क मजबूत होगा.
– करेंसी(Currency) मार्केट (Market) 18 अप्रैल से सुबह 9 बजे खुलेंगे.
– सस्टेनेबल फाइनेंस, क्लाइमेट रिस्क पर पेपर जारी करेंगे.
– सभी रेगुलेटेड कंपनियों में ग्राहकों की सर्विस स्टडी के लिए पैनल का गठन.
– एटीएम में बिना कार्ड के पैसे निकासी के प्रस्ताव पर काम जारी.
– पेमेंट सर्विस ऑपरेटर्स के लिए साइबर सिक्योरिटी गाइडलाइंस जारी होंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button