धूमधाम से निकली भगवान राम की बारात उद्घाटन पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राखी मोहन गुप्ता ने फीता काट कर किया
परीक्षितगढ़ नगर में चल रही रामलीला में भगवान राम ने राजा जनक के दरबार में जैसे ही भगवान शिव के धनुष को तोड़ा देवता पुष्प वर्षा करने लगे और राजा दशरथ भगवान राम की बारात लेकर चले बारात का उद्घाटन
परीक्षितगढ़ नगर में चल रही रामलीला में भगवान राम ने राजा जनक के दरबार में जैसे ही भगवान शिव के धनुष को तोड़ा देवता पुष्प वर्षा करने लगे और राजा दशरथ भगवान राम की बारात लेकर चले बारात का उद्घाटन पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राखी मोहन गुप्ता ने फीता काटकर एवं भगवान राम का तिलक करके किया वहीं अखिल विद्या समिति के नारी परिषद की अध्यक्ष पूनम रुहेला योगेश नंदिनी स्वामी चौधरी बाला देवी विनीता प्रजापति ने राजा दशरथ लक्ष्मण भारत शत्रुघ्न ऋषि वशिष्ठ व ऋषि विश्वामित्र को तिलक लगाया बारात गुड मंडी से आरंभ होकर भगत सिंह चौक मुख्य बाजार शिव चौक मवाना स्टैंड किठौर स्टैंड होती हुई हनुमान चौक पर समाप्त हुई बारात में राम लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न मां दुर्गा आदि अनेक झांकियां रही पुलिस प्रशासन का पूर्ण सहयोग रहा इस अवसर पर श्याम दास शर्मा विकल गुर्जर विद्याभूषण गर्ग सुनील शर्मा महेश त्यागी प्रवीण शर्मा अरुण कौशिक आदि गणमान्य लोग उपस्थित र