नगर निगम द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान का अभियान बुधवार को टैगोर पार्क में क्लब-60 द्वारा आयोजित समारोह से शुरू हुआ
महेश रस्तोगी ने बताया कि प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से शहरी आवास मंत्रालय के स्वच्छ भारत मिशन द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमाओं की देखभाल, सफाई व सम्मान के लिए यह अभियान शुरू किया गया है।
महेश रस्तोगी ने बताया कि प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से शहरी आवास मंत्रालय के स्वच्छ भारत मिशन द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमाओं की देखभाल, सफाई व सम्मान के लिए यह अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत महापुरुषों की प्रतिमाओं को निखारा व संवारा जाएगा। क्लब-60 के सदस्यों ने दीप प्रज्वलित कर अभियान का शुभारंभ किया। इस क्रम में टैगोर पार्क में लगी गुरुदेव की प्रतिमा को स्नान करा कर साफ किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि डॉ.सुभाष रस्तोगी ने पटका पहनाया,अरुण मलिक ने माल्यार्पण किया व सभी सदस्यों ने पुष्पांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ.संजय माथुर ने व संचालन हरि विश्नोई ने किया। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के गुमनाम नायक रविंद्रनाथ टैगोर की भूमिका पर प्रकाश डाला व स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमाओं के सम्मान स्वरूप उनकी देखरेख,सफाई व सम्मान का अनुरोध किया। इस अवसर पर वीपी शर्मा, हरिमोहन मित्तल,तपेश्वर त्यागी,सुनील अग्रवाल, नवीनचंद्र अग्रवाल,पीडी स्वामी,अनिल बिश्नोई,बी बी शर्मा व साधना आदि मौजूद रहे।