मेरठ

नगर निगम व क्लब- 60 द्वारा शास्त्रीनगर एच ब्लॉक का बरसों पुराना कूड़ा घर किया गया विलोपित, सफाई के बाद वहां लगाए गए नीम, अमरूद् व हारसिंगार के पौधे

नगर निगम व क्लब- 60 द्वारा शास्त्रीनगर एच ब्लॉक का बरसों पुराना कूड़ा घर विलोपित किया गया | सफाई के बाद वहां फूलदार गमले रख कर नीम अमरूद् व हारसिंगार के पौधे लगाए गए |

नगर निगम व क्लब- 60 द्वारा शास्त्रीनगर एच ब्लॉक का बरसों पुराना कूड़ा घर विलोपित किया गया | सफाई के बाद वहां फूलदार गमले रख कर नीम अमरूद् व हारसिंगार के पौधे लगाए गए |
क्लब-60 के संस्थापक महेश रस्तोगी ने सभी को सफाई रखने व गंदगी न फैलाने की शपथ दिलाई | अजय तोमर ने तथा नगर निगम के स्वास्थ्य निरीक्षक सुरेश चंद्र व सुपरवाइजर विकास कुमार को पटका व पदक पहना कर सम्मानित किया |
नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर हरि बिश्नोई ने बताया कि इस जगह का सुंदरीकरण करके उसे हाजिरी स्थल बनाया जाएगा तथा कूड़ा डालने वालों का फोटो खींचकर एफआईआर व जुर्माने की कार्रवाई कराई जाएगी | इस अवसर पर अजय तोमर सहित क्लब-60 के सभी सदस्य उपस्थित रहे |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button