नहीं रुक रहा धरती का चीर हरण खनन माफियाओं के हौसले बुलंद
परीक्षितगढ़ खनन माफिया के हौसले हो रहे बुलंद नहीं रुक रहा धरती का चीर हरण नगर के पास किठौर मार्ग पर जंगल में खनन माफियाओं द्वारा खनन कर रहे एक जेसीबी व 4 ट्रैक्टरों को देर रात्रि में थाना पुलिस ने मिट्टी का खनन करते समय मौके पर दबोच लिया
परीक्षितगढ़ खनन माफिया के हौसले हो रहे बुलंद नहीं रुक रहा धरती का चीर हरण नगर के पास किठौर मार्ग पर जंगल में खनन माफियाओं द्वारा खनन कर रहे एक जेसीबी व 4 ट्रैक्टरों को देर रात्रि में थाना पुलिस ने मिट्टी का खनन करते समय मौके पर दबोच लिया वही ठेकेदार जेसीबी व एक ट्रैक्टर को भगाने में कामयाब रहा थाना पुलिस को चमकता देखकर ठेकेदार ने जेसीबी को जंगल के रास्ते बाहर भिजवाए वही पुलिस द्वारा तीनों ट्रैक्टरों को कब्जे में लेकर थाने में खड़ा कर लिया गया है खनन माफिया प्रदीप काफी समय से क्षेत्र में मिट्टी खनन करता है देर रात नगर क्षेत्र के समीप गांव में जंगल में इसकी जेसीबी व चार ट्रैक्टर टोली द्वारा मिट्टी का खनन किया जा रहा था जिसकी सूचना थाना पुलिस को मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खनन माफिया प्रदीप से परमिशन की बात पूछी तो उसने साफ इनकार कर दिया जिस पर पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर थाने में खड़ा कर लिया है तथा खनन माफिया पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है व किसी भी ट्रैक्टर पर कोई नंबर प्लेट नहीं थी बिना नंबर प्लेट के ही संचालन हो रहा था आखिर इन खनन माफिया को किसका संरक्षण प्राप्त है वही खनन अधिकारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है यदि पुलिस की तरफ से शिकायत आती है तो उचित कार्रवाई की जाएगी