मेरठ
परीक्षितगढ़ नगर के गिंदोदिया धर्मशाला में सात दिवसीय कलश यात्रा के साथ शुरू हुई श्रीमद्भागवत भागवत कथा
परीक्षितगढ़ के गिंदोदिया धर्मशाला में 7 दिवसीय श्रीमद्भागवत भागवत कथा का आयोजन किया गया इसके लिए नगर में कलश यात्रा निकाली गई जिसका शुभारंभ आचार्य स्वामी युवराज महाराज ने दीप प्रज्वलित करके किया उन्होंने कहा
परीक्षितगढ़ के गिंदोदिया धर्मशाला में 7 दिवसीय श्रीमद्भागवत भागवत कथा का आयोजन किया गया इसके लिए नगर में कलश यात्रा निकाली गई जिसका शुभारंभ आचार्य स्वामी युवराज महाराज ने दीप प्रज्वलित करके किया उन्होंने कहा कि पितृपक्ष में श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण से पितरों को मुक्ति मिलती है यात्रा से पूर्व पूजन किया गया जिसमें यजमान बाला देवी भोपाल सिंह रहे यात्रा गिंदोदिया धर्मशाला से शुरू हुई जो मुख्य बाजार शिव चौक मवाना स्टैंड किठौर स्टैंड गुड मंडी होते हुए आयोजन स्थल गिंदोदिया धर्मशाला में की संपन्न हुई इस अवसर पर उमा राजवंशी रेणु देवी पूनम रहेला रिंकू सिह भगवती देवी संगीता संतोष सीमा महावीर गुप्ता विष्णु अवतार रहेला आदि उपस्थित रहे