परीक्षित गढ: विधान सभा के चुनाव में समाजवादी पार्टी को भारी पड़ेगी वाल्मीकि समाज की नाराजगी
उत्तर प्रदेश के विधान सभा के चुनाव में वाल्मीकि समाज की नाराजगी समाजवादी पार्टी को बहुत भारी पड़ेगी। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में किसी भी वाल्मीकि को टिकट ना देने का बदला वाल्मीकि समाज एवं सफाई मजदूर वर्ग अपने वोट का इस्तेमाल समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों को हरा कर लेगा।
उत्तर प्रदेश के विधान सभा के चुनाव में वाल्मीकि समाज की नाराजगी समाजवादी पार्टी को बहुत भारी पड़ेगी । पश्चिमी उत्तर प्रदेश में किसी भी वाल्मीकि को टिकट ना देने का बदला वाल्मीकि समाज एवं सफाई मजदूर वर्ग अपने वोट का इस्तेमाल समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों को हरा कर लेगा ।
उक्त घोषणा सफाई मज़दूरों के राष्ट्रीय नेता विनोद कुमार बेचैन के द्वारा वाल्मीकि बस्ती निकट मवाना स्टैंड किला परीक्षित गढ में आयोजित वाल्मीकि सभा में की । बैठक की अध्यक्षता वाल्मीकि समाज के वरिष्ठ नेता दिनेश चौहान जी के द्वारा की गईं तथा संचालन चन्द्र शेखर आजाद के द्वारा किया गया । सभा में उपस्थित सभी वक्ताओं ने इस बात पर काफी रोष व्यक्त करते हुये कहा कि वाल्मीकि समाज के नेताओं को टिकट ना देकर अखिलेश यादव ने अपनी वाल्मीकि विरोधी सोच का ही परिचय दिया है। जबकि अन्य राजनैतिक दल भाजपा , कांग्रेस एवं बसपा ने वाल्मीकि समाज को प्रतिनिधित्व देने का कार्य किया है । सभा में अपने विचार व्यक्त करते हुये श्री बेचैन जी ने आहवाहान किया कि अखिलेश यादव की यह सोच कि वाल्मीकि चुनाव नहीँ जीत सकते, का जवाब सपा उम्मीदवारों को हरा कर वाल्मीकि समाज देगा ।
उन्होंने कहा कि जो भी प्रत्याशी सपा प्रत्याशी को हराता दिखाई दे समाज उसी के पक्ष में मतदान करे । बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज निर्मल जी ने भी इस अपमान का जवाब देने पर बल देते हुये कहा कि पूरे समाज को एक राय होकर सपा के खिलाफ वोट करते हुए जीतने वाले प्रत्याशी को वोट देनी है । बैठक में दिनेश सूद , मोनू वैद , देवी दास , भूले राम , सुकर्म पाल, अजय पार्चा, राजू पेंटर एवं मुकुल गहलोत आदि ने भी अपने विचार रखे ।