मेरठ

प्रशासन के लाख दावों के बाद भी नहीं रूक रही भैंसा दौड़

बहसूमा। पुलिस और प्रशासन के लाख दावों के बाद ही भैंसा दौड़ पर रोक नहीं लग पा रही है। सोमवार की रात को मवाना बहसूमा रोड पर भैंसा दौड़ हुई।इस दौरान भैंसा बुग्गियों के साथ बड़ी संख्या में बाइक सवार भी चल रहे थे।सड़क पर भैंसा दौड़ के बीच जाम की स्थिति बन गई।

बहसूमा। पुलिस और प्रशासन के लाख दावों के बाद ही भैंसा दौड़ पर रोक नहीं लग पा रही है। सोमवार की रात को मवाना बहसूमा रोड पर भैंसा दौड़ हुई।इस दौरान भैंसा बुग्गियों के साथ बड़ी संख्या में बाइक सवार भी चल रहे थे।सड़क पर भैंसा दौड़ के बीच जाम की स्थिति बन गई।वहीं ट्रक से टक्कर लगने से एक भैंसा बुरी तरह जख्मी हो गया जिसकी मौत हो गई।बता दें कि मवाना बहसूमा हाइवे पर सोमवार रात कानून व्यवस्था के साथ ही पशु क्रूरता अधिनियम की धज्जियां उड़ाते हुए सड़क पर भैंसा बुग्गी दौड़ कराई गई।इस दौरान सड़क पर खूब हुड़दंग हुआ।इस दौरान ट्रेफिक भी चल रहा था। और लोगों की सांसें अटकी रही लेकिन पुलिस चैन की नींद सोती रही।बिना अनुमति और सड़क पर अंधेरे में हुई इस दौड़ ने कानून व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी।रात 11 बजे दौड़ शुरू हुई।इस दौरान सड़क पर दूसरे वाहन भी चल रहे थे।रात के अंधेरे में इस दौड़ के कारण सड़क पर वाहन चालकों और वहां खड़े लोगों की जान जोखिम में रही। बुग्गियों के साथ रोशनी के लिए बाइक दौड़ाई गई। लोगों का आरोप है कि सूचना के बाद भी पुलिस नहीं पहुंची। प्रशासन ने भैंसा बुग्गी दौड़ पर प्रतिबंध लगाया हुआ है।फिर भी बेजुबान पशुओं पर हुड़दंगियों का कहर जारी है।लोग जान जोखिम में डालकर पशुओं से दौड़ लगवाई जा रही है।वहीं पशु दौड़ के दौरान पशुओं से सरेआम क्रूरता भी हो रही है।ऐसा ही एक मामला सोमवार रात बहसूमा क्षेत्र में देखने को मिला। जहां रात को 11 बजे भैंसा बुग्गी दौड़ कराई गई। भैंसे को नुकीली आर मारकर दौड़ाया गया।दौड़ के समय हाइवे पर पूरी तरह भैंसा बुग्गी वह बाईकों सवार युवकों का कब्जा रहा। जिससे राहगीरों को जान से खेलकर निकलना पड रहा था।वहीं दौड़ में भागते हुए एक भैंसा ट्रक से टकरा गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसकी मौत हो गई। गनिमत रही की बड़ा हादसा टल गया।भैंसा स्वामी ने भैंसे को वही खेत में दफना दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार का कहना है कि हाइवे समेत अन्य मार्गों पर तैनात पुलिसकर्मियों को भैंसा दौड़ जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया गया है। पशुओं की दौड़ कराने वाले 150 लोगों के ऊपर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button