मनोरंजन
फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के खिलाफ प्राथमिकी रद्द ,मिर्जापुर वेब सीरीज
मिर्जापुर वेब सीरीज में मिर्जापुर कस्बे की खराब छवि प्रस्तुत कर कथित तौर पर धार्मिक, सामाजिक और क्षेत्रीय भावना आहत करने के लिए यह प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।
इससे पहले 29 जनवरी, 2021 को कोर्ट ने फरहान और रितेश की की गिरफ्तारी पर रोक लगाई थी. कोर्ट ने साफ कर दिया था कि उनके खिलाफ जांच नहीं रुकेगी. वहीं ने कोर्ट को बताया कि उनकी धार्मिक भावनाओं को भड़काने की कोई मंशा नहीं थी. कोर्ट ने कहा एफआईआर में ऐसा कोई आरोप नहीं है, जिससे ये साबित हो कि धार्मिक भावनाएं आहत हुई हों.
जस्टिस एम सी त्रिपाठी और जस्टिस सुभाष विद्यार्थी की डिवीजन बेंच ने यह आदेश दिया. मिर्जापुर वेब सीरीज को लेकर 17 जनवरी को मिर्जापुर कोतवाली देहात में एक FIR दर्ज कराई गई थी, जिसमें मिर्जापुर से जुड़े निर्माताओं और अभिनेताओं पर कार्रवाई की मांग की गई थी.