फ्रांसीसी रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ली आई भारत दौरे पर ,पीएम मोदी से मिली और बोली-वैश्विक चुनौतियों से निपटने में भारत समर्थ
प्रधानमंत्री मोदी ने फ्रांसीसी रक्षा मंत्री मंत्री से वार्ता की।द्विपक्षीय रक्षा सहयोग, क्षेत्रीय सुरक्षा, हिंद-प्रशांत और आगामी यूरोपीय संघ परिषद में फ्रांस की अध्यक्षता के मुद्दों पर चर्चा की। मैंने दोनों देशों के बीच सामरिक साझेदारी को आगे और मजबूत करने की भारत की प्रतिबद्धता दोहराई,उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी वार्ता की।
दोनों देशों के बीच भविष्य के सहयोग तथा सह-उत्पादन पर केंद्रित रक्षा औद्योगिक सहयोग पर चर्चा की गई। मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने रक्षा संबंधी अनेक मुद्दों पर अपनी सहमति व्यक्त की है। उन्होंने द्विपक्षीय, क्षेत्रीय तथा बहुपक्षीय मंचों पर सहयोग बढ़ाने के लिए मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता जताई। मोदी ने कहा कि उन्होंने दोनों देशों के बीच सामरिक साझेदारी को आगे और मजबूत करोने की भारत की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ली से आज मुलाकात हुई।
वार्षिक बैठक में विविध द्विपक्षीय, क्षेत्रीय, रक्षा तथा रक्षा औद्योगिक सहयोग के मुद्दों पर चर्चा की गई। इस दौरान दोनों देशों की सेनाओं के बीच मौजूदा सहयोग को लेकर समीक्षा भी की गई, जो महामारी की चुनौतियों के बावजूद बढ़ा है। भारत और फ्रांस ने हाल ही में नवंबर 2021 में फ्रांस में आतंकवाद विरोधी अभियानों पर केंद्रित अपने वार्षिक द्विपक्षीय सैन्य अभ्यास, शक्ति का समापन किया है।फ्रांसीसी रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ली ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने उनके साथद्विपक्षीय रक्षा सहयोग, क्षेत्रीय सुरक्षा, हिंद-प्रशांत से संबंधित मामले और यूरोपीय संघ परिषद में फ्रांस की भावी अध्यक्षता जैसे मुद्दों पर चर्चा की।