बिज़नेस

फ्री में मिलेगी बिजली जानें सरकार की योजना ,जानें कैसे उठा सकते हैं फायदा

देश में भारत सरकार द्वारा 'सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना' चलाई जा रही है सोलर रूफटॉप को बढ़ावा देने के लिए. केंद्र सरकार देती है उपभोक्तओं को सोलर रूफटॉप इंस्टॉलेशन पर सब्सिडी.

देश भर में लगातार बढ़ती बिजली की कीमतों से हर कोई परेशान है. आपको बता दें भारत में बिजली का निर्माण के लिए बड़े स्तर पर कोयले का इस्तेमाल किया जाता हैं. कुछ दिन पहले खबरें आई कि देश में कोयले की भारी कमी है. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी योजना के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आपको फ्री में बिजली मिलेगी. इस योजना के तहत आप अपनी छत पर सोलर पैनल लगवा सकते हैं. इसके लिए सरकार भी आपकी मदद करेगी.

सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना के तहत आप अपने घर की छत पर सोलर रूफटॉप लगा कर बिजली पर होने वाले खर्च को 30 से 50 प्रतिशत तक काम कर सकते हैं. सोलर रूफटॉप से 25 साल तक बिजली मिलेगी और इस योजना में 5-6 साल में ही खर्च का भुगतान हो जाएगा. इसके बाद आपको अगले 19-20 साल तक सोलर से बिजली का फ्री में फायदा मिलेगा.

इल योजना का नाम है ‘सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना’ (Solar Rooftop Yojana). देश में सोलर रूफटॉप को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार की तरफ से ये योजना चलाई जा रही है. सोलर रूफटॉप योजना से केंद्र सरकार देश में कभी खत्म न होने वाली उर्जा के इस्तेमाल को प्रोत्साहित करती है. केंद्र सरकार इसके लिए उपभोक्तओं को सोलर रूफटॉप इंस्टॉलेशन पर सब्सिडी देती है.

सोलर पैनल लगाने के लिए बहुत ज्यादा जगह की जरूरत नहीं पड़ती है. आप इसे अपने घर या कारखाने की छत पर लगा सकते हैं. 1KW सौर उर्जा के लिए 10 वर्गमीटर जगह की जरूरत होती है. सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना के लिए आप विद्युत वितरण कंपनी के नजदीकी ऑफिस से संपर्क कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए mnre.gov.in विजिट कर सकते हैं.

सरकार देगी सब्सिडी

इस योजना की शुरुआत भारत सरकार के नवीनीकरण ऊर्जा मंत्रालय द्वारा की गई है. 3KW तक के सोलर रूफटॉप पैनल को इंस्टॉल करवाने पर आपको 40 प्रतिशत तक सब्सिडी सरकार द्वारा मिलेगी. वहीं 3KW के बाद 10KW तक 20 प्रतिशत सब्सिडी आपको केंद्र सरकार द्वारा दी जाएगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button