देश
बलिया: बलिया में हुआ पशु आरोग्य शिविर/मेला, सैकड़ों लोग मौजूद थें मेले में
आज़ादी का अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर,पशुपालन विभाग"बलिया"द्वारा पं०दीनदयाल उपाध्याय एक दिवसीय विकास खण्ड स्तरीय पशु आरोग्य शिविर/मेला, का आयोजन वर्ष के पहले दिन किया गया।
आज़ादी का अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर, पशुपालन विभाग में “बलिया” के पं०दीनदयाल उपाध्याय द्वारा एक दिवसीय विकास खण्ड स्तरीय पशु आरोग्य शिविर/मेला, का आयोजन वर्ष के पहले दिन किया गया।
विकास खंड मनियर अंतर्गत ग्राम सभा-चंदायर के बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर स्थान पर नव वर्ष के शुभ अवसर पर खण्ड स्तरीय पशु आरोग्य शिविर/मेला लगा।जिसमे गांव के पशुपालक गण अपने-अपने वीमार पशुओं का निः शुल्क दवा,”पशुपालन विभाग बलिया के डाक्टरों द्वारा पशुओं में हुए रोग को बता कर दवा प्राप्त किया।इस मेला में गांव के सैकड़ों लोग मौजूद थें।