भारत बनाम साउथ अफ्रीका 3र्ड टेस्ट: क्या साउथ अफ्रीका से सीरीज हारने के बाद भी खेल पाएगा भारत WTC का फाइनल?
साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंडिया ने 3 टेस्ट मैच की सीरीज 1-2 से गंवा दी। साउथ अफ्रीका ने अंतिम टेस्ट मैच में भारत को 7 विकेट से मात दी है। इस हार के बाद ही भारतीय टीम को टेस्ट चैम्पियनशिप की पॉइंट टेबल में भी बड़ा झटका लगा है। इसके आलावा इंडिया ने कुछ अनचाहे रिकॉर्ड भी बनाये है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंडिया ने आखरी टेस्ट हारने के साथ ही 1-2 से सीरीज भी गंवा दी। भारतीय टीम को इसी के साथ ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की पॉइंट टेबल में भी बड़ा झटका लगा है। टीम की एक हार अब उसे फाइनल की दौड़ से बाहर कर सकती है।
WTC का समीकरण
दरअसल, ICC ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के 2021-23 सीजन के लिए नए नियम लागू किए हैं। 2019-21 सीजन में टीम की जीत के आधार पर उसकी रैंकिंग तय होती थी, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। इस बार जीते टेस्ट के प्रतिशत के आधार पर रैंकिंग तय की जा रही है, यानी किसने ज्यादा टेस्ट जीते, यह मायने नहीं रखता। यानी अगर किसी टीम ने 10 टेस्ट खेले और 5 जीते, तो उसका जीत प्रतिशत 50% होगा. जबकि दूसरी टीम ने 5 टेस्ट में ही 4 जीत लिए, तो वह 80% के साथ टॉप पर आ जाएगी। इसी तरह मौजूदा WTC पॉइंट्स टेबल में भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा 9 टेस्ट खेलकर कुल 4 टेस्ट जीते हैं। ऐसे में भारतीय टीम 49.07 प्रतिशत के साथ 5वें नंबर पर है।
भारतीय टीम को फाइनल से पहले कुल 9 मैच और खेलने हैं। ऐसे में अब भारतीय टीम हारने या ड्रॉ खेलने का रिस्क नहीं ले सकती,फाइनल खेलने के लिए भारतीय टीम को लगभग सभी मैच जीतने होंगे।
टीम के अनचाहे रिकॉर्ड
1.भारत ने पहला टेस्ट जीतकर हारी ये सीरीज
1984-85 में इंग्लैंड के खिलाफ
2002 में वेस्टइंडीज के खिलाफ
2006-07 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ
2012-13 में इंग्लैंड के खिलाफ
2014 में इंग्लैंड के खिलाफ
2021-22 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ
2. विराट कोहली की कप्तानी में विदेशी धरती पर भारत ने सबसे ज्यादा टेस्ट हारे
इंग्लैंड में खेले 10 मैचों में 6 हार
ऑस्ट्रेलिया में खेले 7 मैचों में 3 हार
दक्षिण अफ्रीका में खेले 5 मैचों में 3 हार