महाशिवरात्रि पर लगने वाले मेले की तैयारियां शुरू
बहसूमा। फिरोजपुर महादेव मंदिर पर महाशिवरात्रि पर लगने वाले तीन दिवसीय मेले को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। जिसमें मंदिर के बाहर कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए बल्लियों की गैलरी बनाने और साफ सफाई का कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है।
बहसूमा। फिरोजपुर महादेव मंदिर पर महाशिवरात्रि पर लगने वाले तीन दिवसीय मेले को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। जिसमें मंदिर के बाहर कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए बल्लियों की गैलरी बनाने और साफ सफाई का कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है। मेला सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन ने मंदिर कमेटी और क्षेत्र के लोगों की बैठक कर सहयोग करने की अपील की है। सैफपुर फिरोजपुर मुख्य मार्ग पर स्थित महादेव मंदिर पर महाशिवरात्रि के अवसर पर तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता है। यहां पर हरिद्वार और ऋषिकेश से गंगाजल लेकर आने वाले शिव भक्त मंदिर में जलाभिषेक करते हैं। 26 जुलाई को होने जलाभिषेक और मेले को लेकर मंदिर पर तैयारियां शुरू कर दी गई है मंदिर परिसर में साफ-सफाई और कावड़ियों के लिए सुविधाजनक जलाभिषेक कराने के लिए बल्लियां लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। थाना प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि मेले की सुरक्षा को लेकर क्षेत्र और मंदिर कमेटी के लोगों की बैठक की गई है। जिसमें आयोजित होने वाले तीन दिवसीय मेले में शिव भक्तों की सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए जाएंगे जगह जगह पर पुलिस बल तैनात रहेगा मेले में कावड़ियों के भेष में भी पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।