मायावती ने जारी की बसपा के 53 उम्मीदवारों की लिस्ट, एक या दो दिन में शेष 5 प्रत्याशियों का नाम जारी किया जाएगा
बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने जन्मदिन के मौके पर पार्टी के 53 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। पहले चरण में 58 सीटों पर वोटिंग होना है। एक या दो दिन में शेष 5 प्रत्याशियों का नाम जारी किया जाएगा।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने जन्मदिन के मौके पर पार्टी के 53 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। पहले चरण में 58 सीटों पर वोटिंग होना है। एक या दो दिन में शेष 5 प्रत्याशियों का नाम जारी किया जाएगा। 53 में से 4 मुस्लिम और 9 ब्राह्मण चेहरे उतारे हैं। 2 उम्मीदवार पिछड़े वर्ग से हैं जबकि महिलाएं सिर्फ 3 हैं। 10 फरवरी को यूपी चुनाव के पहले चरण में मतदान होना है। माना जा रहा था कि मायावती बड़ी संख्या में प्रत्याशियों के नामों का ऐलान करेंगी, लेकिन 53 नाम ही फाइनल हो सके हैं।
मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि वे इस बार भी चुनाव नहीं लड़ेंगी। मायावती ने किसी भी दल के साथ गठंबधन करने से इन्कार कर दिया है। बसपा ने इस पर अकेले चुनाव लड़ने की योजना बनाई है। साथ ही पार्टी ने इस बार सवर्णों को लुभाने की कवायद भी शुरू की है। अपने भाषणों में मायावती कह रही हैं कि प्रदेश में उनकी पार्टी की सरकार बनी तो सभी वर्गों का ख्याल रखा जाएगा।
नीचे देखिए मायावती द्वारा 53 उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट।