मुंबई से आया युवक मिला कोरोना पॉजिटिव, 24 घंटे रहा परिवार के साथ
बस्ती। जिले में सोमवार की देर शाम कोरोना का एक पॉजिटिव केस पाया गया है। यह युवक मुंबई से रविवार को आया था। 24 घंटे तक युवक परिवार के साथ भी रहा है।
बस्ती। जिले में सोमवार की देर शाम कोरोना का एक पॉजिटिव केस पाया गया है। यह युवक मुंबई से रविवार को आया था। उसके साथ तीन और लोग भी हैं, मगर उनकी रिपोर्ट निगेटिव है। 24 घंटे तक युवक परिवार के साथ भी रहा है। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम उस परिवार का नमूना लेगी। युवक को होम क्वारंटीन कर उसका नमूना जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा जा रहा है।
रविवार को मुंबई से बस्ती पहुंचे युवक की जांच रेलवे स्टेशन पर हुई थी। जांच रिपोर्ट सोमवार की देर शाम मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में अफरातफरी मच गई, क्योंकि युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। नगरीय नोडल अधिकारी डॉ. एके कुशवाहा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि अभी पॉजिटिव केस के जिनोम सिक्वेंसिंग के बाद ही कुछ और बताया जा सकेगा। इसके साथ आए तीन अन्य की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है।