मुकेश अंबानी की Jio ने कई प्लान्स का सबस्क्रिप्शन किया खत्म
Jio अब केवल एक ही प्लान पर सब्सिक्रिप्शन दे रही है, जोकि पहले कंपनी पांच प्लान पर Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन दे रही थी।
Jio अब केवल एक ही प्लान पर सब्सिक्रिप्शन दे रही है, जोकि पहले कंपनी पांच प्लान पर Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन दे रही थी। इसके अलावा वीआई और एयरटेल का प्लान भी जियो से सस्ता है। वीआई डिज्नीप्लस हॉटस्टार का सबसे सस्ता सब्सक्रिप्शन दे रही है।
1 दिसंबर से रिलायंस जियो के सभी प्रीपेड प्लान महंगे हो चुके हैं। नए रिचार्ज प्लान के साथ कंपनी ने कई प्रीपेड प्लान्स से Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन भी खत्म कर दिया है। कंपनी पांच प्लान पर Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन दे रही थी, लेकिन अब केवल एक ही प्लान पर इसका सब्सिक्रिप्शन दे रही है। इसके अलावा वीआई और एयरटेल का प्लान भी जियो से सस्ता है। वीआई डिज्नीप्लस हॉटस्टार का सबसे सस्ता सब्सक्रिप्शन दे रही है।
पहले जियो के प्लान सस्ते थे, जो 499 रुपए कीमत से शुरू किया गया था। इन रिचार्ज प्लान में 549 रुपए, 666 रुपए, 888 रुपए और 2599 रुपए वाले प्लान भी शामिल थे। लेकिन अब जियो सिर्फ एक पर ही डिज्नीप्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन की सुविधा दे रहा है।
नई प्लान की कीमत और सुविधा
अब जियो का सिर्फ एक ऐसा प्लान है जिसमें कंपनी डिज्नीप्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। इस प्लान की कीमत 601 रुपए है। जिसमें आपको 12 महीने के लिए सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा। डिज्नीप्लस हॉटस्टार के सालभर के सब्सक्रिप्शन की कीमत 499 रुपए है। यानी 601 रुपए के प्लान में ये एकदम फ्री दिया जाएगा। इस प्लान में आपको 28 दिन की वैलिडिटी के साथ 3GB डाटा हर दिन दिया जाएगा। इसके बाद 6GB का एक्स्ट्रा डाटा मिलेगा। इसके अलावा 100 SMS हर दिन व जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी, जियो क्लाउड शामिल होगा।