मुख्य मार्ग की टूटी सड़क से यात्री हुए परेशान, दर्जनों लोग गिरकर हो चुके जख्मी
बहसूमा क्षेत्र के गांव सैफपुर फिरोजपुर रामराज के समीप स्थित हरियाली पेट्रोल पंप के पास मुख्य मार्ग की सड़क टूट जाने के कारण यात्री परेशान है। विभाग सोया हुआ है कुंभकर्ण की नींद।
बहसूमा क्षेत्र के गांव सैफपुर फिरोजपुर रामराज के समीप स्थित हरियाली पेट्रोल पंप के पास मुख्य मार्ग की सड़क टूट जाने के कारण यात्री परेशान है। मुख्य मार्ग पर सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे में गिरकर दर्जनों यात्री घायल हो चुके हैं। लेकिन विभाग इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है। उन्हें बड़ा हादसे होने का इंतजार है। ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत दे चुके है। लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
बताते चलें कि गांव सैफपुर-फिरोजपुर के समीप हरियाली पेट्रोल पंप के पास गांव की पानी की निकासी न होने के चलते सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे बन चुके हैं। पानी की निकासी न होने से सड़क में बने गड्ढों में यात्री उसमें गिरकर जख्मी हो रहे हैं। लेकिन विभाग इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है। गड्ढे बने होने से आने जाने वाले वाहन चालकों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है। अभी 2 दिन पहले ही भारतीय किसान यूनियन तोमर के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर गड्ढों को सही करने की मांग कर चुके हैं। लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। पानी सड़कों पर बह रहा है। बड़े गड्ढे होने के चलते दर्जनों लोग इसमें गिरकर घायल हो चुके है।
इस विषय में जब एसडीओ आयुष चौधरी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हरियाली पेट्रोल पंप के पास पानी की निकासी न होने के कारण हमें हर दूसरे महीने वहां काम करना होता है। और हर दूसरे महीने सड़क टूट जाती है। जब तक गांव के पानी का कोई समाधान नहीं होगा। तब तक सड़क टूटती रहेगी। वही उससे आगे कि जो सड़क टूटी हुई है। उस पर हम रोड़ी डालकर गड्ढों को कल भरवा देंगे। बाकी 14 तारीख मैं टेंडर छूटने के बाद सड़क का निर्माण कार्य कराया जाएगा। वही जब इस संबंध में संवाददाता द्वारा ग्राम सैफपुर फिरोजपुर के ग्राम प्रधान से बात करनी चाही तो ग्राम प्रधान का फोन बंद मिला।