मूक बधिर ओलंपिक की ब्राजील में हो रही शुरुआत, भारतीय दल को अनुराग ठाकुर ने किया रवाना
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि जो खिलाड़ी ब्राजील मूक बधिर ओलंपिक में पहली बार हिस्सा ले रहे हैं, उनको इतना ही कहूंगा कि हार-जीत के बारे में ज़्यादा सोचने की जरूरत नहीं है। आपको अपना 100 फीसदी देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में जो खिलाड़ी मानसिक तौर पर मज़बूत होगा वो जीत सकता है।
सोमवार को केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भारतीय दल को ब्राजील के लिए रवाना किया। आपको बता दें कि ब्राजील में एक मई से मूक बधिर ओलंपिक की शुरुआत होने वाली है। जिसको लेकर 65 खिलाड़ियों का भारतीय दल प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लेने के लिए ब्राजील जा रहा है। इस दौरान केंद्रीय खेल मंत्री ने विदाई समारोह में बताया कि हम न केवल 65 खिलाड़ियों वाले सबसे बड़े दल को भेज रहे हैं, बल्कि मूक बधिर ओलंपिक के लिए एक युवा दल भी भेज रहे हैं।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि जो खिलाड़ी ब्राजील मूक बधिर ओलंपिक में पहली बार हिस्सा ले रहे हैं, उनको इतना ही कहूंगा कि हार-जीत के बारे में ज़्यादा सोचने की जरूरत नहीं है। आपको अपना 100 फीसदी देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में जो खिलाड़ी मानसिक तौर पर मज़बूत होगा वो जीत सकता है, इसलिए आपको शारीरिक मज़बूती के साथ मानसिक तौर पर भी मज़बूत रहना होगा। भारतीय खेल प्राधिकरण के मुताबिक, केंद्रीय खेल मंत्री ने ब्राजील मूक बधिर ओलंपिक के लिए भारतीय दल को विदा किया। इसके साथ प्राधिकरण ने केंद्रीय खेल मंत्री के साथ खिलाड़ियों की तस्वीरें भी साझा की।