मेरठ
मेरठ: आर्थिक तंगी में युवक ने 3 माह से वेतन नहीं मिलने के कारण की आत्महत्या
3 माह से वेतन नहीं मिलने के कारण की आत्महत्या,सराफ के यहां 10 हजार रुपये पर करता था नौकरी
मेरठ में आर्थिक तंगी से परेशान 35 वर्षीय युवक ने बुधवार को जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली।युवक सराफ के यंहा मेरठ के कागजी बाजार में काम करता था।
युवक अपने मालिक सराफ की दुकान पर पहुंचा और जहरीला पदार्थ खा लिया।जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। युवक की मौत के बाद सराफ दुकान पर ताला लगाकर फरार हो गया।पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।परिवार ने बताया कि सराफ ने 3 महीने से वेतन नहीं दिया था।जिससे परिवार को लगातार परेशानी का सामना करना पड़ा।