बड़ी खबरेंमेरठ
मेरठ कालेज में शोध छात्र रहे थे सीडीएस बिपिन रावत, प्रिय शिष्य के निधन पर स्तब्ध प्रोफेसर हरवीर शर्मा
CDS बिपिन रावत, NSA अजीत डोभाल रहे हैं यहां के छात्र; 19 अफसर कर रहें पीएचडी
मेरठ कॉलेज भारतीय सैन्य अफसरों की पढ़ाई की पहली पसंद है। 1980 से 2020 तक मेरठ कॉलेज के डिफेंस स्टडीज डिर्पाटमेंट से 80 सैन्य अफसर शोध कर चुके हैं। 2021 में इंडियन आर्मी के 19 बड़े अफसर कॉलेज से पीएचडी कर रहे हैं। देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, CDS बिपिन रावत इसी कॉलेज के छात्र रहे हैं। मेरठ कॉलेज के डिफेंस स्टडीज डिपार्टमेंट से देश के पहले CDS बिपिन रावत ने 2011 में रोल ऑफ मीडिया इन आर्म्ड फोर्सेस विषय में पीएचडी पूरी की थी।