मेरठ
मेरठ कैंट विधान सभा से गठबंधन प्रत्याशी मनीषा अहलावत जी ने सोफीपुर में किया जनसम्पर्क
मेरठ कैंट विधानसभा से गठबंधन प्रत्याशी मनीषा अहलावत जी ने सोफीपुर में गठबंधन पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क किया तथा अम्बेडकर मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया।
आज मेरठ कैंट विधानसभा से गठबंधन प्रत्याशी मनीषा अहलावत जी ने अपनी विधानसभा क्षेत्र मेरठ के सोफीपुर में गठबंधन पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ डोर 2 डोर जनसंपर्क कर क्षेत्र में फैली अव्यवस्था, भ्रष्टाचार, दमनकारी सरकार के बदलाव हेतु गठबंधन सरकार बनाने हेतु 10 फरवरी को नलका दबाने की अपील की। तथा वार्ड न. 7 सोफीपुर में अम्बेडकर मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया। एवं अचल क्लीनिक सौफीपुर के पास आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए मौजूदा सरकार द्वारा हाथरस जैसी दिल दैहला देने वाली घटनाओं पर कोई कार्यवाही न करने व अन्य दमनकारी नीतियों के विरुद्ध के गठबंधन सरकार बनाने हेतु आने वाली 10 फरवरी को नलका पर मोहर लगाकर कैंट में बदलाव लाने उन्हें विजयी बनाने की अपील की।