मेरठ : नितिन गडकरी 23 दिसंबर को करेंगे दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का उद्घाटन
राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी 23 दिसंबर को मेरठ जाएंगे। नितिन गडकरी मेरठ में दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे।
बुधवार को मेरठ के सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कैबिनेट मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की।23 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री चौ. चरण सिंह की जयंती पर केन्द्रीय परिवहनमंत्री नितिन गडकरी दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करेंगे, साथ ही एक्सप्रेस वे के पांचवें चरण और आउटररिंग के कार्य का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही कुछ अन्य प्रोजेक्ट की भी घोषणा करेंगे।
23 दिसंबर को मेरठ में बड़ा आयोजन हो रहा है।सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने बुधवार को सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से संसद भवन स्थित कार्यालय में भेंट की।इस दौरान नितिन गडकरी ने बताया कि 23 दिसंबर को मेरठ में एक कार्यक्रम होगा इसमें मेरठ दिल्ली एक्सप्रेस-वे और अन्य परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया जाएगा।एक तरह से दिल्ली से मेरठ तक एक्सप्रेस वे पर गडकरी की यह पहली परेड होगी।
संभावना है कि 23 से पहले एनएचएआई की ओर से दिल्ली से मेरठ के बीच टोल का निर्धारण हो जाएगा।