मेरठ में किशोरों को लग रही कोरोना वैक्सीन, पहले दिन 11800 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य
मेरठ और आसपास के जिलों में आज से किशोरों को भी वैक्सीन लगनी शुरू हो गई है। मेरठ में आज सोमवार को 6 बूथों पर किशोरों का टीकाकरण किया जा रहा है। 15 से 18 साल के उम्र वर्ग के किशोर एवं किशोरियों को कावैक्सीन लगेगी।

I am text block. Click edit button to change this text. Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ullamcorper mattis, pulvinar dapibus leo.
मेरठ और आसपास के जिलों में आज से किशोरों को भी वैक्सीन लगनी शुरू हो गई है। मेरठ में आज सोमवार को 6 बूथों पर किशोरों का टीकाकरण किया जा रहा है। 15 से 18 साल के उम्र वर्ग के किशोर एवं किशोरियों को कावैक्सीन लगेगी। इसके लिए बड़ी संख्या में किशोरों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था। मेरठ में ही पहले दिन 46 केंद्रों पर 18 हजार आबादी कवर की जाएगी। भीड़ से बचने के लिए आनलाइन व्यवस्था भी उपलब्ध कराई गई है।
चिकित्सकों ने बताया कि ओमिक्रोन की संक्रामकता को देखते हुए बच्चों को भी टीकाकरण के दायरे में लाना जरूरी है। कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन कराने का उत्साह किशोरों में खासा नजर आ रहा है। वहीं दोस्तों के साथ भी किशोर टीकाकरण के लिए पहुंचे रहे हैं। वैक्सीन को लेकर किशोरों में भी उत्साह है।
मेरठ में पुलिस लाइन के स्वास्थ्य केंद्र पर सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने वैक्सीनेशन कैंप का शुभारंभ किया। उधर कैंट विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल ने भी क्षेत्र के सरकारी अस्पताल में जाकर किशोरों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित किया है।
मेरठ में लाभार्थियों के लिए आगामी 15 दिन के लिए स्लाट उपलब्ध होंगे। मेडिकल कालेज, जिला अस्पताल, सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर अभी की तरह ही किशोर टीका लगवा सकेंगे। वहीं कैंट में भी अतिथि भवन में भी किशोरों को वैक्सीन लगाई जा रही है। साथ ही बताया कि सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के तहत कोवैक्सीन की डोज दी जाएगी। जिले में 18 से ऊपर आयु के 3.73 लाख लोगों का टीकाकरण किया जाना है। 2199398 ने पहली डोज व 1369559 ने दूसरी डोज लगवा ली है। उधर, शनिवार को जिले में 18 से ऊपर आयु के 25900 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा है।
15 से 18 साल उम्र वालों को सभी सरकारी केंद्रों पर टीका लगाया जा रहा है। आज पहले दिन 11800 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए 46 बूथ तय किए गए हैं। इनमें मेडिकल कॉलेज, जिला व महिला अस्पताल अलावा सीएचसी, पीएचसी और अर्बन हेल्थ सेंटर शामिल हैं। सोमवार को 18 साल से ज्यादा उम्र वालों के लिए टीका लगाया जाएगा। इनके लिए 192 बूथ बनाए गए हैं, जिन पर 23770 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य है। जिले में अब तक करीब 22 लाख लोग कोरोना से बचाव की पहली डोज लगवा चुके हैं।