मेरठ शहर को स्वच्छ सुंदर करने में उत्कृष्ट योगदान पर टैगोर पार्क में गांधी जयंती पर वार्ड 26 के 13 स्वच्छता मित्रों को किया गया सम्मानित
क्लब-60 के महेश रस्तोगी ने बताया कि स्वच्छ सर्वे की रैंकिंग में सुधार व मेरठ को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान दिलाने में स्वच्छता मित्रों का योगदान भी सराहनीय है | अतः वे भी सम्मान व प्रशंसा के हकदार हैं |

मेरठ। शहर को स्वच्छ सुंदर करने में उत्कृष्ट योगदान पर वार्ड 26 के 13 स्वच्छता मित्रों को गांधी जयंती पर टैगोर पार्क में सम्मानित किया गया। क्लब-60 के महेश रस्तोगी ने बताया कि स्वच्छ सर्वे की रैंकिंग में सुधार व मेरठ को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान दिलाने में स्वच्छता मित्रों का योगदान भी सराहनीय है। अतः वे भी सम्मान व प्रशंसा के हकदार हैं।
17 सितंबर से चले सेवा पखवाड़े के दौरान शास्त्री नगर में सफाई अभियान सहित 30 वर्ष पुराना कूड़ा घर विलोपित किया गया। पखवाड़े के समापन पर आयोजित इस सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि अनुराग गोयल ने विकास कुमार,नरेंद्र,अजय,दीपक, संतोष,राजीव,मोनू,रोहित, प्रवीण,रोशन,विकास, आदेश,नरेंद्र व राजीव को टी शर्ट व माला पहनाई तथा विशिष्ट अतिथि गौरव अग्रवाल ने उन्हे प्रोत्साहन राशि व प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। सभी से मेरठ को कूड़ा व पॉलिथीन मुक्त बनाने के आग्रह सहित अंत में मिष्ठान वितरण किया गया। इस अवसर पर क्लब 60 के सदस्यों सहित डा.संजय माथुर,अनिल विश्नोई,सुनील अग्रवाल, हरेंद्र सिंह,हरि मोहन मित्तल,वीपी शर्मा,पीके रस्तोगी व नवीन चन्द्र अग्रवाल आदि मौजूद रहे।