मेरठ: शास्त्रीनगर के एच ब्लॉक स्थित टैगोर पार्क में शिक्षासेतु मिशन द्वारा 21अभावग्रस्त मेधावियों को दिए गए तीन हजार रुपए के स्कालरशिप चेक
मेरठ। शास्त्रीनगर के एच ब्लॉक स्थित टैगोर पार्क में क्लब-60 के शिक्षासेतु मिशन द्वारा 21अभावग्रस्त मेधावियों को तीन तीन हजार रुपए के स्कालरशिप चेक रविवार को दिए गए |
मेरठ: शास्त्रीनगर के एच ब्लॉक स्थित टैगोर पार्क में क्लब-60 के शिक्षासेतु मिशन द्वारा 21अभावग्रस्त मेधावियों को तीन तीन हजार रुपए के स्कालरशिप चेक रविवार को दिए गए। शिक्षासेतु के संयोजक महेश रस्तोगी ने बताया कि सरकारी व एडेड कालेजों में कक्षा 6 से आगे पढ़ रहे अनाथ,पितृविहीन व साधन हीन मेधावियों को फीस, ड्रेस,बुक्स,फ्री कोचिंग व ₹500 मासिक छात्रवृत्ति छमाही आधार पर अग्रिम दी जाती है।
इस अवसर पर सभी को पानी,पंछी,पेड़ पौधे, बिजली प्रकृति व पर्यावरण बचाने,सफाई रखने व पॉलीथिन प्लास्टिक छोड़ने की शपथ दिलाई गई। साथ ही पॉली बैग्स की जगह प्रयोग हेतु फ्री कॉटन बैग्स भी वितरित किए गए। सेवा भारती ने बच्चों को कापियां पेंसिल,रबर,स्केल व कटर आदि की किट व हरेंद्र सिंह ने 5 -5 पेन भेंट किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता वी के सूरी ने व संचालन हरि विश्नोई ने किया। आयोजन में नवीन चंद्र अग्रवाल, अनिल बिश्नोई,अशोक अग्रवाल,नरेंद्र राष्ट्रवादी, अंजू पांडे,रानी माला, कविता बिश्नोई,बी बी शर्मा व महेश रस्तोगी आदि मौजूद रहे।