मेरठ : 20 हजार की वसूली करता नकली इंस्पेक्टर पकड़ा |
एसएसपी को मेरठ के लिसाड़ी गेट इलाके में शिकायत मिली थी, जयकरन नाम का एक इंस्पेक्टर लोगों से अवैध वसूली कर रहा है।
एसएसपी को मेरठ के लिसाड़ी गेट इलाके में शिकायत मिली थी।मेरठ में एक फर्जी पुलिस अधिकारी के नाम पर व्यापारियों से हफ्ता मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को एक कारोबारी का 20 हजार रुपये नकद लेते हुए का भी वीडियो मिला है।उसके पास से यूपी पुलिस के इंस्पेक्टर की वर्दी, स्टार, जूते और बेल्ट भी बरामद किया गया है।जयकरन नाम का एक इंस्पेक्टर लोगों से अवैध वसूली कर रहा है।
पुलिस के पास एक दुकानदार से 20 हजार रुपए का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें जयकरन एक युवक से एक हफ्ते के 20 हजार रुपए ले रहा है। पैसे देने वाला युवक गिन रहा है और पांच सौ के नोट दे रहा है।तभी यह जयकरण कहता है कि पैसा कम नहीं होता, गिना नहीं जाना चाहिए और बस दिया जाना चाहिए।लिसाड़ी गेट इंस्पेक्टर ने जब जांच की तो पता चला कि पुलिसकर्मी सफेद रंग की स्कॉर्पियो कार में जाता है
इंस्पेक्टर उत्तम सिंह राठौर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।स्कॉर्पियो से अपने साथी के साथ वसूली करने पहुंचा था।जहां पुलिस ने घेराबंदी कर के इसको गिरफ्तार कर लिया ।पुलिस आरोपी जयकरण से पूछताछ कर रही है।
इंस्पेक्टर की वर्दी पहन कर रॉब गालिब कहता था।कि अगर उन्हें यहां दुकान चलाना है तो हफ्ता देना ही होगा। जिसमें वह कई बार स्कॉर्पियो कार से अपने साथी के साथ इलाके में हफ्ता वसूली को आता था।पूरे मामले में पुलिस इस बात की जांच कर रही है,कि उसने अब तक कितने लोगो से वसूली कर रखी है।