युद्ध की वजह से महंगे हो सकते हैं स्मार्टफोन्स, यूजर्स की जेब होगी ढीली,ये है वजह
टेक जगत की बात करें तो भारत समेत दुनियाभर में स्मार्टफोन, कार और लैपटॉप समेत कई इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर कीमतें बढ़ सकती हैं। युद्ध के चलते दुनियाभर में चिपसेट की कमी देखी जा सकेगी।
जैसा कि हम जानते ही हैं रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू हो चुका है। यह कहना तो मुश्किल है कि यह युद्ध कब खत्म होगा लेकिन अगर यह लंबा चलता है तो इसका असर कई चीजों पर पड़ सकता है। इसका असर सिर्फ रूस और यूक्रेन तक ही सीमित नहीं रहेगा। इसका प्रभाव दूसरे देशों पर भी पड़ेगा। टेक जगत की बात करें तो भारत समेत दुनियाभर में स्मार्टफोन, कार और लैपटॉप समेत कई इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर कीमतें बढ़ सकती हैं। युद्ध के चलते दुनियाभर में चिपसेट की कमी देखी जा सकेगी।Russia Ukraine पर लगातार हमला कर रहा है.
यूक्रेन ने भी पीछे नहीं हटने का ऐलान कर दिया है. इस युद्ध का असर बाकी देशों पर भी पड़ा रहा है. इसके कारण पहले से चिप शॉर्टेज का सामना कर रही इंडस्ट्री पर और भी बुरा असर पड़ने वाला है. रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेन से अमेरिका को सेमीकंडक्टर ग्रेड नियॉन 90 फीसद सप्लाई किया जाता है। वहीं रूस से अमेरिका की बात करें तो यहां 35 फीसद पैलेडियम सप्लाई किया जाता है। सेमीकंडक्टर ग्रेड नियॉन और पैलेडियम दोनों ही चिपसेट को बनाने में अहम रोल निभाते हैं। ऐसे में अगर इन दोनों का सप्लाई रुकता है तो सेंसर और मेमोरी समेत कई चीजों का बनाने का काम भी रुक जाएगा। सिर्फ यही नहीं, यूक्रेन और रुस से जो मेटल आता है अगर उसका सप्लाई रुक जाता है तो चिपसेट बनाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।
इस मसले को लेकर जापान की एक चिप निर्माता कंपनी ने चिंता जताई है। उनका कहना है कि इन प्रोडक्ट्स की सप्लाई पहले से ही कम थी और अगर अब ये बंद हो जाते हैं तो टेक जगत पर गंभीर संकट आ सकता है। सिर्फ यही नहीं इसका असर यूजर्स पर भी होगा क्योंकि चिपसेट की कीमतों में वृद्धि होगी और इससे यूजर्स की जेब पर असर पड़ेगा।