मेरठ

रामराज में तेज वर्षा का कहर, झोपड़ी पर मकान की दीवार गिरने से 14 वर्षीय युवती घायल

बहसूमा। बहसूमा थाने की रामराज चौकी क्षेत्र में मकान के किनारे झोपड़ी बनाकर रहने वाले एक परिवार पर तेज वर्षा कहर बनकर टूट पड़ी। बुधवार देर रात्रि हुई वर्षा के कारण भारी भरकम दीवार झोपड़ी पर जा गिरी। इस दौरान अंदर सो रहे लोग मलबे में दब गए जिनमें से एक 14 वर्षीय लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई। तथा एक कुत्ते की दीवार के नीचे दबकर मौत हो गई।

बहसूमा। बहसूमा थाने की रामराज चौकी क्षेत्र में मकान के किनारे झोपड़ी बनाकर रहने वाले एक परिवार पर तेज वर्षा कहर बनकर टूट पड़ी। बुधवार देर रात्रि हुई वर्षा के कारण भारी भरकम दीवार झोपड़ी पर जा गिरी। इस दौरान अंदर सो रहे लोग मलबे में दब गए जिनमें से एक 14 वर्षीय लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई। तथा एक कुत्ते की दीवार के नीचे दबकर मौत हो गई।

बता दें कि रामराज में सपेरों वाले मोहल्ले में जसवंत नाथ अमरगढ़ से आकर पिछले 4 महीने से रामराज में झोपड़ी डालकर रह रहा था। जिसके बराबर में बाबू का मकान है। जसवंत नाथ ने बताया कि वह पिछले 4 महीनों से झोपड़ी डालकर रामराज में रह रहा है। बुधवार को रात्रि अपने पूरे परिवार के साथ बाबू के मकान के पास में बनाई हुई झोपड़ी में सो रहा था। इसी बीच बुधवार देंर रात्रि बाबू के मकान की दीवार झोपड़ी पर गिर गई।शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। और लड़की को मलबे से निकाला। जिसमें लड़की बुरी तरह से घायल हो गई और जसवंत नाथ का पालतू कुत्ता मलबे के नीचे दब कर उसकी मौत हो गई।मौके पर पहुंची डायल 112 ने घायल लड़की को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। नाबालिक लड़की काजल को गंभीर चोट आई है और वह खतरे से बाहर बताई जा रही है। परिवार ने प्रशासन से मांग करते हुए आर्थिक सहयोग के लिए अपील की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button