रामायण एवं महाभारत कालीन ऐतिहासिक 21 शिवालयों में सावन के पहले सोमवार से शुरू होगा महारुद्राभिषेक
सावन मास के शुरू होते हैं भगवान महादेव की आराधना शुरू हो गई है अखिल विद्या समिति द्वारा परीक्षितगढ़ क्षेत्र के रामायण एवं महाभारत कालीन ऐतिहासिक प्राचीन शिवलिंगो पर सावन के पहले सोमवार से महा रुद्राभिषेक की पूजा का आयोजन किया जाएगा
सावन मास के शुरू होते हैं भगवान महादेव की आराधना शुरू हो गई है अखिल विद्या समिति द्वारा परीक्षितगढ़ क्षेत्र के रामायण एवं महाभारत कालीन ऐतिहासिक प्राचीन शिवलिंगो पर सावन के पहले सोमवार से महा रुद्राभिषेक की पूजा का आयोजन किया जाएगा जिसके लिए अखिल विद्या समिति के सभी पदाधिकारियों ने क्षेत्र के सभी शिवालयों को स्वच्छ करने की मुहिम शुरू कर दी है वही इस महा पूजन के लिए साधु संतों को आमंत्रित किया है अखिल विद्या समिति के अध्यक्ष विष्णु अवतार रुहेला ने बताया कि परीक्षितगढ़ क्षेत्र ग्रामीण एवं महाभारत कालीन ऐतिहासिक स्थल है यहाँ पर उस समय के 21 शिवालय आज भी मौजूद हैं जो रामायण एवं महाभारत काल के आस पास के ही हैं इसलिए अखिल विद्या समिति ने निर्णय लिया कि इन सभी शिवालय में भगवान आशुतोष का महा रुद्राभिषेक किया जाएगा इसके लिए समिति ने साधु संतों को भी इस कार्य के लिए आमंत्रित किया है वही परीक्षितगढ़ क्षेत्र के सभी शिवालयों में विशेष पूजा का आयोजन भी किया जाएगा इस अवसर पर स्वामी खेम गिरी अन्नपूर्णा मंदिर , पूनम रुहेला, स्वाति चौधरी, कात्यायनी रुहेला, रिया लोहरे, प्रवीण शर्मा,जोधा सिंह प्रधान, गुड्डू नागर, दीपक शर्मा, नरेंद्र शर्मा आदि उपस्थित रहे।