राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ
परीक्षितगढ़ राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत पी.आर.आई. एंव एस.एच.आई कन्वर्जेन्स का दो दिवसीय अनावासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन खंड विकास कार्यालय सभागार में आयोजित किया गया जिसमें प्रथम दिवस पर ग्राम प्रधानों व समूह सखी की महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया।
परीक्षितगढ़ राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत पी.आर.आई. एंव एस.एच.आई कन्वर्जेन्स का दो दिवसीय अनावासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन खंड विकास कार्यालय सभागार में आयोजित किया गया जिसमें प्रथम दिवस पर ग्राम प्रधानों व समूह सखी की महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपनिदेशक पंचायत मनीष कुमार व ब्लाक प्रमुख ब्रह्म सिंह व बीडीओ दीपक तेवतिया व एडीओ रामनरेश ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर उपनिदेशक पंचायत मेरठ मंडल मनीष कुमार ने कहा कि प्रशिक्षण का उद्देश्य ब्लॉक क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यों व पंचायती राज व्यवस्था के साथ महिलाओं को समूह में कार्य करने आय बढ़ाने तथा पंचायती व्यवस्था को समझाना है। बीडीओ दीपक तेवतिया ने बताया कि ग्राम पंचायत में रोजगार उन्मूलन के लिए ग्राम प्रधानों व समूह की महिलाओं को इस प्रशिक्षण के माध्यम से जानकारी दी जा रही है जिससे महिला समूह अधिक से अधिक आय बढ़ा सके। वहीं महिला समूह प्रधानों से सहयोग कैसे प्राप्त करें। वही महिला समूह को ग्राम पंचायत की पूरी जानकारी हो जिससे वह अधिक से अधिक आय बढ़ा सके इसके लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। ब्लॉक प्रमुख ब्रह्म सिंह ने भी महिला समूहों से अधिक से अधिक जानकारी लेकर उनका लाभ उठाने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन एडीओ पंचायत रामनरेश ने किया। वही मास्टर ट्रेनर मदनपाल ने बताया कि दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर ब्लॉक सभागार में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा जिसमें सर्वप्रथम पंजीकरण डेस्क पर साहिद सैफी ने सभी का पंजीकरण किया। कार्यक्रम में सीनियर फैकल्टी डीपीआरसी मेरठ चरणजीत सिंह मास्टर ट्रेनर मदनलाल श्रीमती राखी रानी श्रीमती दयावन्ती ने भी प्रशिक्षण में जरूरी बातें समझाई। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सचिव रामनरेश सिंह नकुलधामा शशिकांत दीपक राव शाहिद समस्त ग्राम सचिवो का सहयोग रहा वही प्रधान नुरुल्लाह अगवानपुर सलीम अहमद खजूरी रब नवाज खानपुर साब्बे नारंगपुर रोहित राणा जयसिंहपुर कालूराम बली सरिता नगला गोसाई योगेश त्यागी शाहिद अली अरशद सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।