लखीमपुर खीरी : संसद में हंगामा राहुल गांधी बोले क्रिमिनल हैं मंत्री ,पूरा विपक्ष अजय मिश्रा के इस्तीफे पर अड़ा
लोकसभा में आज एक बार फिर कांग्रेस लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को हटाने की मांग करेगी उनके इस्तीफे की मांग को लेकर संसद में जमकर हंगामा हुआ.
लोकसभा में विपक्षी सदस्यों के हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई थी. बता दें, विपक्षी नेताओं के लगातार इस्तीफे की मांग के बीच केंद्र सरकार ने अजय मिश्र टेनी को दिल्ली तलब किया. आरोप है कि उन्होंने टीवी के रिपोर्टर को डराने, धमकाने की कोशिश की. वहीं मौजूद एक और पत्रकार का मोबाइल बंद करवाने की भी कोशिश करने लगे. टेनी ने कहा ‘बेवकूफी के सवाल न किया करो, दिमाग खराब है क्या बे.’ इसके बाद उन्होंने मोबाइल बंद करा दिया. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय टेनी के बेटे आशीष मिश्रा पर हत्या का केस दर्ज हो चुका है, विपक्ष लगातार टेनी के इस्तीफे की मांग कर रहा है. वहीं आरोपों के घिरे टेनी से जब लखीमपुर खीरी मामले को लेकर एबीपी न्यूज के संवाददाता नवीन ने सवाल पूछा तो वो भड़क गए और रिपोर्टर के साथ अभद्रता की. अजय मिश्रा रिपोर्टर को डराते-धमकाते दिखाई दिए.बता दें कि लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में एसआईटी की रिपोर्ट में किसानों पर जानबूझकर गाड़ी चढ़ाने की बात सामने आने के बाद से बवाल जारी है.