बड़ी खबरें

लखीमपुर हिंसा: कोर्ट की सख्ती, आशीष मिश्रा पर हत्या की कोशिश की धारा लगाने का आदेश

लखीमपुर हिंसा केस के आरोपी आशीष मिश्रा की मुश्किलें अब बढ़ने वाली हैं. सीजेएम कोर्ट ने आशीष मिश्रा पर 307 धारा लगाने का आदेश दे दिया है.

लखीमपुर हिंसा केस (Lakhimpur Kheri violence) के आरोपी आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) की मुश्किलें अब बढ़ने वाली हैं. सीजेएम कोर्ट ने आशीष मिश्रा समेत सभी 13 आरोपियों पर 307 धारा लगाने का आदेश दे दिया है. मतलब अब हत्या के प्रयास की धारा (307) के तहत आशीष मिश्रा की जांच होगी.

लखीमपुर सीजेएम कोर्ट ने आशीष मिश्रा समेत सभी 13 आरोपियों पर 307 हत्या का प्रयास, 326 खतरनाक हथियार से चोट पहुंचाना, 34 एक राय होकर घटना को करना, और 3//25/30 आर्म्स एक्ट यानी लाइसेंसी लाइसेंस के दुरुपयोग को मंजूर किया.

बता दें कि मामले की जांच कर रहे अधिकारी ने कड़ी धाराएं लगाने की गुजारिश सीजीएम कोर्ट से की थी. इसकी मंजूरी अब कोर्ट ने दे दी है.

जांच अधिकारी ने आशीष मिश्रा समेत सभी आरोपियों पर लगी गैर इरादतन हत्या (304A), लापरवाही से गाड़ी चलाने 279, और गंभीर चोट पहुंचाने 338 की धारा हटाने की अर्जी दी थी. इसके साथ ही आशीष मिश्रा पर जांच अधिकारी ने हत्या के प्रयास की धारा 307, खतरनाक हथियार से चोट पहुंचाने की धारा 326, समान उद्देश्य से कई लोगों के द्वारा की गई घटना 34, व 3/25 arms act लगाने की अनुमति मांगी थी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button