वनडे की कप्तानी संभालने के बाद कोहली के मुद्दे पर तोड़ी चुप्पी ,पहली बार बोले रोहित शर्मा
टी-20 और वनडे की कप्तानी संभालने के बाद रोहित शर्मा ने अपने प्लान पर बात की है
भारतीय क्रिकेट टीम के वनडे और टी-20 फॉर्मेट के कप्तान बनाए गए रोहित शर्मा ने जिम्मेदारी संभालने के बाद पहली बार खुलकर बात की है. रोहित शर्मा ने वर्ल्डकप, राहुल द्रविड़ और पूर्व कप्तान विराट कोहली को लेकर अपनी राय रखी.
बीसीसीआई की ओर से पोस्ट किये गये इस वीडियो में रोहित ने कहा,’जब आप भारत के लिये क्रिकेट खेलते हैं तो आप पर हमेशा ही दबाव बढ़ जाता है। अपने देश का प्रतिनिधित्व करते हुए अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव हमेशा ही रहता है। बहुत सारे लोग इसको लेकर सकारात्मक और नकारात्मक बाते कर रहे हैं। एक क्रिकेटर और निजी तौर पर मेरे लिये यह बातें मायने नहीं रखती हैं क्योंकि लोगों को आप कंट्रोल नहीं कर सकते हैं। मेरे लिये सबसे जरूरी है अपने काम पर फोकस करना न कि बातों पर। मैं यह बात लाखों बार कह चुका हूं और आगे भी कहता रहूंगा।