विराट कोहली विदेश से अनुष्का के लिए लाए थे 1 करोड़ की वेडिंग रिंग, शादी में सिर्फ मेहमानों के रुकने पर खर्च हुए थे 50 करोड़ रुपए
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने 11 दिसंबर 2017 को दुनिया का दूसरा सबसे महंगा रिजॉर्ट इटली के टस्कनी स्थित बोरगो रिजॉर्ट रिजॉर्ट में शादी की थी।
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने 11 दिसंबर 2017 को इटली के टस्कनी स्थित बोरगो रिजॉर्ट रिजॉर्ट में शादी की थी। कहा जाता है कि ये रिजॉर्ट दुनिया का दूसरा सबसे महंगा रिजॉर्ट भी है। कहा जाता है कि ये रिजॉर्ट ठंड के मौसम में बंद रहता है। लेकिन विरुष्का की स्पेशल शादी के लिए इसे खोला गया था।
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी में मेहमानों की खातिरदारी में ही सिर्फ 45 से 50 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे। परिवारों के कुल 50 खास मेहमानों को बुलाया गया था।रिजॉर्ट में एक व्यक्ति का एक दिन का रेंट 13,54,744 रुपए है यानी एक हफ्ते का तकरीबन 95 लाख। शादी से पहले 7 दिसंबर को ही विराट-अनुष्का परिवार संग यहां के लिए रवाना हो गए थे।
1 करोड़ की वेडिंग रिंग लाए थे विराट कोहली
विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा को 1 करोड़ रुपए की वेडिंग रिंग पहनाई थी। जिसको लाने के लिए विराट खुद ऑस्ट्रिया गए थे। इस रिंग को बनवाने के लिए उन्होंने 3 महीने पहले से ही योजना बना ली थी। इस डायमंड रिंग को यूरोप के मशहूर और लीडिंग ज्वेलरी डिजाइनर ने बनाया था।