शिवपाल सिंह यादव ने जसवंतनगर विधानसभा सीट से भरा पर्चा ,27 लाख सालाना आय, एक रायफल 18 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं शिवपाल
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया शिवपाल सिंह यादव ने जसवंतनगर विधानसभा से नामांकन भर दिया है. यूपी चुनाव के लिए उन्होंने सपा के साथ गठबंधन किया है |
चुनाव लड़ने के लिए शुक्रवार को दाखिल किए गए संपत्ति के ब्यौरे के मुताबिक प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव का परिवार लगभग 18 करोड की संपत्ति का मालिक है। इसमें आवासीय प्लाट व कृषि भूमि शामिल हैं। जबकि उनकी वार्षिक आय 27 लाख रुपये है। शिवपाल के पास देहरादून तथा लखनऊ में आवासीय प्लाट हैं। वे एक रायफल तथा डबल बैरल के मालिक हैं। इसके साथ ही सैफई, मुचेहरा, चौबिया और नायकपुरा में उनकी कृषि भूमि भी है। वर्ष 2017 में जब जसवंतनगर से लड़ने के लिए उन्होंने संपत्ति का ब्यौरा दिया था उसमें कुल संपत्ति छह करोड़ जबकि वार्षिक आय 16 लाख रुपये दर्शाई थी।वर्ष 2017 में जब जसवंतनगर से लड़ने के लिए उन्होंने संपत्ति का ब्यौरा दिया था उसमें कुल संपत्ति 6 करोड़ जबकि वार्षिक आय 16 लाख रुपये दर्शाई थी. शिवपाल यादव की शैक्षिक योग्यता की बात करें तो, उन्होंने 1977 में लखनऊ विश्वविद्यालय से बीपीएड की शिक्षा प्राप्त की. उसके बाद से ही वह राजनीति में सक्रिय हैं. शिवपाल ने आपराधिक मामलों का जिक्र करते हुए कहा है कि उनपर कोई भी मामला लंबित नहीं है. इसका भी हलफनामा दिया गया है.
उत्तर प्रदेश में सात चरणों में मतदान होना है. इसकी शुरुआत 10 फरवरी को राज्य के पश्चिमी हिस्से के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान के साथ होगी. दूसरे चरण में 14 फरवरी को राज्य की 55 सीटों पर मतदान होगा. उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण में 59 सीटों पर, 23 फरवरी को चौथे चरण में 60 सीटों पर, 27 फरवरी को पांचवें चरण में 60 सीटों पर, तीन मार्च को छठे चरण में 57 सीटों पर और सात मार्च को सातवें चरण में 54 सीटों पर मतदान होगा. वहीं यूपी चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे.शिवपाल ने निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में किसान, नौजवान हर वर्ग के लोग परेशान हुए हैं. 5 साल में जनता को लूटवाने पिटवाने के साथ मुकदमे लिखवा कर जेल भेज दिया गया, अब उन्हें जाटों की याद आ रही है, जनता बीजेपी को सबक सिखाएगी. इस गठबंधन में अखिलेश यादव ने जिसको भी टिकट दिया है वह जीतेगा. उन्होंने करहल से समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के सवाल पर कहा कि वह लाखों वोटों से जीतेंगे, जसवंतनगर और करहल की सीट में कंपटीशन होगा कि कौन ज्यादा वोटों से जीतेगा.