देशराजनीति

शुरुआती रुझान में यूपी, उत्तराखंड, मणिपुर व गोवा में भाजपा की सरकार! पंजाब में चली AAP की ‘झाड़ू’

पंजाब को छोड़ कर सभी चुनाव वाले अन्य राज्यों Uttar Pradesh,Uttarakhand,Goa और Manipur में भाजपा की सरकारें हैं। इनमें सबसे बड़ी चुनौती सियासी दृष्टि से अहम सूबे यूपी में सरकार बचाने की है।

पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के रुझान आने शुरु हो गए है। शुरुआती रुझान में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में भाजपा काफी आगे चल रही है। पंजाब की बात करें तो यहां आम आदमी पार्टी आगे चल रही है। यहां आप की सरकार बनना तय है। यूपी में शुरुआती रुझान में भाजपा सबसे ज्‍यादा सीटों पर आगे चल रही है। सपा दूसरे नंबर पर है। बसपा और कांग्रेस बहुत कम सीटों पर आगे चल रही है। गोरखपुर सदर से योगी आदित्‍यनाथ, सिराथू से केशव मौर्य लगातार बढ़त बनाए हुए हैं।आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्‍य उत्‍तर प्रदेश सहित पांच राज्यों (पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा) के विधानसभा चुनाव के बाद अब तक के रुझान एक्जिट पोल के अनुमानों के लगभग अनुरूप ही नजर आ रहे हैं. रुझानों में यूपी, और उत्‍तराखंड में बीजेपी बहुमत के आंकड़े को पार कर चुकी है. पंजाब में ‘आप’ रुझानों में बहुमत हासिल कर चुकी है और मजबूती से आगे बढ़ रही है. मणिपुर और गोवा में भी बीजेपी सबसे आगे चल रही है. राजनीतिक दलों और नेताओं से लेकर चुनावी पंडितों एवं आम आदमी की नजरें नतीजों पर टिकी हुई हैं. यह देखना दिलचस्‍प होगा कि परिणाम आमतौर पर एक्जिट पोल के अनुरूप ही रहते हैं या इन तमाम अनुमानों को झुठलाते हुए वोटर अलग जनादेश देते हैं. हालांकि, अधिकांश एग्ज़िट पोल्स में बीजेपी को बहुमत मिलने या सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने का अनुमान जताया गया है.

उत्तर प्रदेश को भाजपा और मोदी सरकार के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि यह राज्य सबसे ज्यादा 80 सांसद लोकसभा भेजता है. विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन का 2024 के आम चुनाव पर असर पड़ने की उम्मीद है. पंजाब की बात करें तो यहां फिलहाल कांग्रेस की सरकार है. मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के सामने अपनी गद्दी बचाने की चुनौती है. अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी से कांग्रेस को कड़ी टक्कर मिलती दिख रही है. अकाली दल और बसपा गठबंधन तथा बीजेपी एवं कैप्टन अमरिंदर की पंजाब लोक कांग्रेस गठजोड़ भी चुनाव मैदान में है. एग्जिट पोल्स में AAP को बड़ी ताकत बनकर उभरते हुए दिखाया जा रहा है.
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि पंजाब ने केजरीवाल के शासन मॉडल को मौका दिया है. आज उनके शासन का मॉडल राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित हो चुका है. यह है ‘आम आदमी’ (आम आदमी) की जीत है.

-किसान नेता राकेश टिकैत ने भगवा पगड़ी पहनी है. राकेश टिकैत ने कहा कि मैं पहली बार भगवा पगड़ी नहीं पहनी है. बीजेपी का रंग पर कब्जा है क्या. ये समाज का रंग है. आप के रंग में भंग कैसे पड़ा? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार तो किसी ना किसी की बनेगी. हमारा काम आंदोलन का है. राजनीतिक पार्टी किसानों के शब्दों को ना भूलें. पश्चिमी यूपी में बीजेपी अच्छा कर रही है? इसपर राकेश टिकैत ने कहा कि जिला पंचायत में क्या हुआ था सबको पता है. जनता बीजेपी को वोट नहीं दे रही. ये मशीन का वोट है. बैलेट से चुनाव हो. उत्तराखंड में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की लड़ाई है. मौजूदा मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता पुष्कर सिंह धामी के सामने सिंहासन बचाये रखने की चुनौती है. वहीं, कांग्रेस बीजेपी को हटाकर सत्ता पाने की चाहत में है.गोवा और मणिपुर में सत्ताधारी दल बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला माना जा रहा है. हालांकि, सत्ता से दूर रहने की स्थिति में दोनों पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button