खेल

शोएब मलिक की टीम ने किया विजयी आगाज,पेशावर के 39 वर्षीय शोएब मलिक ने धुआंधार कप्तानी पारी से जीत दिलाई

शोएब मलिक की अगुआई वाली पेशावर जाल्मी ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स को पहले मुकाबले में 5 विकेट से हराकर विजयी शुरुआत की। वहाब रियाज के कोरोना संक्रमित होने के बाद मलिक को इस मैच में कप्तानी सौंपी गई थी

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2022) के अपने पहले मुकाबले में शोएब मलिक की टीम पेशावर जाल्मी ने सरफराज खान की अगुआई वाली क्वेटा ग्लैडिएटर्स को 5 विकेट से मात दी। यह हाई-स्कोरिंग मैच रहा जिसमें कप्तान मलिक ने 32 गेंदों पर नाबाद 48 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को टूर्नामेंट में विजयी शुरुआत दिलाई।विल स्मीड ने 62 गेंदों में 97 रन और अहसान अली ने 46 गेंदों में 73 रनों की पारी खेलकर सबका दिल जीत लिया। दोनों ने 15.3 ओवर तक साथ बल्लेबाजी की लेकिन इसके बाद कोई अन्य बल्लेबाज ज्यादा धमाल नहीं दिखा पाया और क्वेटा ने 20 ओवर में 5 विकेट खोते हुए 190 रनों का स्कोर खड़ा किया। इस दौरान पेशावर की तरफ से समीर गुल और उस्मान कादिर ने 2-2 विकेट लिए।आपको बता दें कि नियमित कप्तान वहाब रियाज के कोरोना संक्रमित होने के कारण मलिक इस मैच में शोएब मलिक कप्तानी कर रहे थे। बाएं हाथ के बल्लेबाज हुसैन तलत ने 29 गेंद में 52 रन बनाए और मलिक के साथ उन्होंने 81 रन की साझेदारी की। इससे पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने चार विकेट पर 190 रन बनाए।

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के पति शोएब मलिक ने अपनी इस पारी में एक चौका जड़ा और 4 छक्के लगाए। उनके अलावा हुसैन तलात ने भी 29 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेली। सलामी बल्लेबाज यासिर खान ने 12 गेंद पर 30 रन बनाकर पेशावर को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई।शोएब मलिक ने अपनी कप्तानी पारी जारी रखी। अंतिम दो ओवरों में पेशावर को जीत के लिए 26 रन चाहिए थे। उस समय शोएब मलिक 28 रन बनाकर खेल रहे थे। तभी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जेम्स फॉकनर के 19वें ओवर में मलिक ने धुआंधार बल्लेबाजी की। इस ओवर में दो चौके और दो छक्के लगे जिसके दम पर इसी ओवर में 22 रन जोड़ लिए गए। अंतिम ओवर में जीत के लिए सिर्फ 4 रन चाहिए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button