श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के नए नियम,8.10 मिनट में 2 KM नहीं दौड़ पाए तो कटेगी सैलरी
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर नियम सख्त कर दिए हैं. श्रीलंकाई क्रिकेटर्स अगर 8 मिनट 10 सेकंड में 2 किलोमीटर की दौड़ नहीं लगा पाते हैं तो उनकी सैलरी काट दी जाएगी.
नई गाइडलाइंस में क्रिकेटर्स के लिए अलग-अलग पैमाने तय किए गए हैं. इनमें अगर खिलाड़ी 8 मिनट 10 सेकंड में दौड़ पूरी कर लेता है तो उसे कॉन्ट्रैक्ट के हिसाब से पूरी सैलरी मिलेगी. ऐसे खिलाड़ियों की टीम में शामिल होने की संभावना भी अधिक होगी. जो खिलाड़ी 2 किमी दूर पूरी करने में 8.10 से 8.55 मिनट तक का समय लेंगे वे राष्ट्रीय टीम में चयन के योग्य तो होंगे लेकिन उनकी सैलरी का कुछ प्रतिशत काट दिया जाएगा. इससे पहले इस साल की शुरुआत में श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने यह खिलाड़ियों के लिए 2 किलोमीटर की दौड़ को पूरी करने के लिए 8 मिनट 35 सेकंड का समय रखा था. क्रिकेट एडवाइजरी कमिटी की सलाह के बाद इसे बढ़ाकर 8.55 सेकंड कर दिया गया. अब आने वाले साल के लिए फिटनेस नियम को सख्त करते हुए इस समय में कटौती कर इसे 8 मिनट 10 सेकंड कर दिया गया है. वहीं अगर कोई खिलाड़ी 2 किमी की दौड़ पूरी करने में 8.55 सेकंड से ज्यादा का समय लेगा तो उसे राष्ट्रीय टीम में शामिल नहीं किया जाएगा.