संसद में आज से शुरू होगा बजट सत्र,राष्ट्रपति ने कहा भारत उन देशों में शामिल जहां इंटरनेट और स्मार्ट फोन की कीमत सबसे कम
बजट सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण से शुरू होगी और भाषण के 30 मिनट बाद सिटिंग की इजाजत दी जाएगी. आज संसद में देश का आर्थिक सर्वे पेश किया जाएगा |
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) के अभिभाषण के साथ ही बजट सत्र 2022 की शुरुआत हो गई है. राष्ट्रपति सदन के दोनों सदनों को संबोधित करेंगे. इसके तहत बजट सत्र को दो भाग में आयोजित किया जाएगा- पहला हिस्सा बजट सत्र का होगा जो कि 11 फरवरी को समाप्त होगा. बजट सत्र का दूसरा हिस्सा 14 मार्च को शुरू होगा और 8 अप्रैल को खत्म होगा. आज ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आर्थिक सर्वेक्षण 2021-22 प्रस्तुत करेंगी.बजट सत्र में आज 3:30 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है, जिसमें सरकार सत्र के दौरान की कार्यवाही, Bills और शांतिपूर्ण तरीके से प्रोडक्टिव सदन की कार्यवाही के लिए चर्चा करेगी. वहीं 3:45 बजे इकोनॉमिक सर्वे पर मुख्य आर्थिक सलाहकार की प्रेस कांफ्रेंस होगी
2 फरवरी से कोविड प्रोटोकॉल के तहत लोक सभा और राज्य सभा की कार्यवाही दो शिफ्टों में चलेगी. संसद के उच्च सदन राज्य सभा की कार्यवाही सुबह 10 बजे से शुरू होकर दोपहर बाद 3 बजे तक चलाने का फैसला किया गया है. इसके एक घंटे बाद यानि शाम 4 बजे लोक सभा की कार्यवाही शुरू होगी, जिसे रात 9 बजे तक चलाने का फैसला किया गया है. फिलहाल यह व्यवस्था बजट सत्र के पहले चरण यानि 11 फरवरी तक के लिए ही की गई है.बता दें कि आज से देश की संसद में बजट सत्र शुरू हो गया है. बजट सत्र से पहले देश का आर्थिक सर्वे संसद में पेश किया जाएगा. आज संसद के सत्र में कोई शून्य काल नहीं होगा.
वहीं कल यानी 1 फरवरी को देश का बजट पेश हो रहा है, इसलिए कल भी शून्य काल नहीं होगा.इस साल बजट सत्र कोरोना के चलते दो चरणों में होगा. पहला चरण 1 फरवरी से 11 फरवरी के बीच और दूसरा चरण 14 मार्च से 8 अप्रैल के बीच होगा. यह फैसला कोरोना के जुड़े प्रोटोकॉल्स के तहत लिया गया है. संसद के दोनों सदन लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही कोरोना के चलते शिफ्ट में चलेगी. यह दूसरी बार है जब कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते संसद के दोनों सदन शिफ्ट में चलेंगे. लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही हर दिन पांच घंटे चलेगी लेकिन उनके समय अलग-अलग होंगे.