सड़क हादसे में कंपाउंडर की मौत
बहसूमा। मेरठ पौड़ी मार्ग पर कस्बे के समीप बीती सोमवार रात को टहलने निकले कंपाउंडर को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया।मौके पर पहुंची पुलिस ने कंपाउंडर को अस्पताल में भर्ती कराया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बहसूमा। मेरठ पौड़ी मार्ग पर कस्बे के समीप बीती सोमवार रात को टहलने निकले कंपाउंडर को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया।मौके पर पहुंची पुलिस ने कंपाउंडर को अस्पताल में भर्ती कराया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताते चलें कि गांव गढ़ी ना निवासी ज्ञानेंद्र जाटव पुत्र सुरेश चंद्र उम्र 32 वर्ष कस्बा बहसूमा के सरकारी अस्पताल में कंपाउंडर के पद पर था। वह पिछले 3 माह से कस्बा निवासी कल्लू पुत्र कुंवर वीर अहलावत के घर पर ही रह कर सड़क दुर्घटना में घायल हुए कल्लू का इलाज कर रहा था। कस्बा निवासी कल्लू का भी लगभग 3 महीने पहले एक्सीडेंट हो गया था। इसमें कल्लू के सर में गंभीर चोट आने से कल्लू कोमा में चला गया था। जिसके चलते कल्लू का इलाज करने के लिए कंपाउंडर ज्ञानेंद्र बहसूमा में ही रह कर उसकी देखरेख कर रहा था। बीती रात को कंपाउंडर ज्ञानेंद्र जाटव खाना खाकर घर से टहलने के लिए निकला था। जैसे ही वह मेरठ पौड़ी मार्ग पर पहुंचा तभी पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी टक्कर लगने से कंपाउंडर ज्ञानेंद्र जाटव गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को एंबुलेंस से मेरठ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।