मेरठ

सपा का आरोप- सहारनपुर के इस बूथ पर महिलाओं को मतदान नहीं करने दे रहे हैं कर्मी ,जिले में फर्जी वोटिंग कराने का आरोप, कहा- कार्रवाई करे चुनाव आयोग

उत्तर प्रदेश में आज दूसरे चरण की 55 सीटों वोटिंग जारी है. यूपी में आज करीब 2.2 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले हैं |

सपा का आरोप- सहारनपुर के इस बूथ पर महिलाओं को मतदान नहीं करने दे रहे हैं कर्मी ,जिले में फर्जी वोटिंग कराने का आरोप, कहा- कार्रवाई करे चुनाव आयोग |समाजवादी पार्टी ने सहारनपुर जिले की विधानसभा बेहट-1, बूथ नंबर- 127 पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर फर्जी वोटिंग कराने का आरोप लगाया है.
इसी के साथ पार्टी ने चुनाव आयोग से इस पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करने की अपील की है.सहारनपुर की 7 सीटों (बेहट, नकुड़, सहारनपुर नगर, सहारनपुर देहात, देवबंद, रामपुर मनिहारन, गंगोह) और बिजनौर की 8 सीटों (नजीबाबाद, नगीना, बरहापुर, धामपुर,नेहटौर, बिजनौर, चांदपुर और नूरपुर) पर मतदान चल रहा है. सहरानपुर की नकुड़ सीट पर सपा प्रत्याशी और पूर्व मंत्री धर्म सिंह सैनी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है. उत्तर प्रदेश विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022
दूसरे चरण के अंतर्गत 09 जनपदों की 55 विधानसभा सीटों पर अपराह्न 03 बजे तक कुल औसतन मतदान 51.93%
झांसी से एसपी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, बीजेपी के लोग प्रचार कर रहे हैं कि समाजवादी लोग 12 बजे उठते हैं. जब से बुंदेलखंड के लोगों ने फैसला लिया है कि इतिहास रचेंगे तब से बीजेपी के लोगों को नींद नहीं आ रही है. इनके चेहरों पर 12 बजे या न बजे लेकिन जब आप वोट डालोगे
तब आप इनके 12 बजा देना उत्तर प्रदेश के दूसरे चरण के तहत 09 जिलों की 55 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. दोपहर 03 बजे तक 55 सीटों पर कुल औसतन 51.93% मतदान दर्ज किया गया है.सहारनपुर के नकुड़ विधानसभा क्षेत्र के कई बूथ पर ईवीएम मशीन ख़राब. पोलिंग बूथ संख्या 125, 40, 77, 61, 62  पर ईवीएम ख़राब. गुस्से में मतदाता
आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने कहा, ‘नया चुनाव है लोगों तक पहुंचने में थोड़ा सा वक्त लग गया,
इस बार हमारे लिए नतीजे आएंगे हम भी जानते हैं कि पौधे को वृक्ष बनने में समय लगता है इसलिए हम धैर्य से चुनाव लड़ रहे हैं और पौधे को पेड़ बनने में वक्त लगेगा, उत्तराखंड में हम 5 सीटें जीत रहे हैं और बिना हमारे उत्तराखंड में किसी की चुनाव में के बाद सरकार नहीं बनेगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button