सवा घंटे मेरठ में रुकेंगे प्रधानमंत्री, जानना चाहते हैं कि खेलों में क्या समस्याएं हैं, कैसे उन्हें दूर करें
मेरठ : मेरठ में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री दो जनवरी को स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का शिलान्यास करने आ रहे है। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए एसपीजी के जवान भी अपने साजो सामान के साथ पहुंच गए।
जनवरी को स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का शिलान्यास करने आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के 32 राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों से सीधा संवाद करेंगे। मेजर ध्यान चंद खेल विश्वविद्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी शामिल रहेंगी।
राज्यपाल 1 जनवरी की शाम को मेरठ आ जाएंगी। कार्यक्रम दोपहर 12 बजे शुरू होगा। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करीब एक घंटा 15 मिनट तक रुकेंगे। गुरुवार को जिला प्रशासन ने कार्यक्रम से संबंधित आमंत्रण पत्र जारी कर दिया। प्रशासनिक अमला शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों में जोर शोर के साथ जुटा है।
आमंत्रण पत्र के प्रेषक प्रमुख सचिव खेल कल्पना अवस्थी व कमिश्नर सुरेन्द्र सिंह हैं। अन्य अतिथियों में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान, राज्यमंत्री उपेन्द्र तिवारी, दिनेश खटीक, कपिल देव अग्रवाल, सांसद राजेंद्र अग्रवाल, सत्यपाल सिंह, राज्यसभा सदस्य विजयपाल तोमर, कांता कर्दम, जिपं अध्यक्ष गौरव चौधरी, विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल, संगीत सोम, सत्यवीर त्यागी, जितेंद्र सतवई, डा. सोमेंद्र तोमर, उमेश मलिक, विक्रम सिंह सैनी, प्रमोद अग्रवाल, एमएलसी डा. सरोजिनी अग्रवाल, दिनेश कुमार गोयल, श्रीचंद्र शर्मा मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे।
मोदी जानना चाहते हैं खेलों में समस्याएं
खिलाड़ियों की सूची खेल निदेशालय से भेज दी गई है। ये खिलाड़ी अवार्डी, ओलंपियन हैं। मोदी जानना चाहते हैं कि खेलों में क्या समस्याएं हैं और उन्हें हल करने के लिए हम क्या कर सकते हैं। कार्यक्रम में प्रदेशभर से तीन हजार से ज्यादा खिलाड़ियों को भी बुलाया गया है। सभी खिलाड़ी एक दिन पहले यानी 1 जनवरी को ही गाजियाबाद पहुंच जाएंगे। 2 जनवरी को इन खिलाड़ियों को प्रशासन विशेष वाहनों में बैठाकर सलावा पहुंचाएगा, जहां पीएम मोदी आ रहे हैं। इसके अलावा मेरठ में कैलाश प्रकाश स्टेडियम के प्रत्येक कोच से 200-200 खिलाड़ियों के नाम मांगे गए हैं, जो पीएम के कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।
प्रशासन ने प्रदेशभर से तीन हजार से ज्यादा खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था मेरठ से गाजियाबाद के बीच पड़ने वाले होटलों और प्रमुख कॉलेजों में की है।