साउथ अफ्रीका में ऋषभ पंत करेंगे कमाल तोड़ेंगे धोनी का रिकॉर्ड,विकेट के पीछे बस 3 शिकार कर रचेंगे इतिहास
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 26 दिसंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।
एमएस धोनी ने 36 टेस्ट मैचों में 100 विकेट पूरे किए थे। अगर पंत पहले मुकाबले में ऐसा करने में सफल होते हैं, तो धोनी से 10 टेस्ट मैच कम में यह रिकॉर्ड बना लेंगे। फिलहाल भारत के लिए धोनी का नाम पर सबसे तेज 100 शिकार करने का रिकॉर्ड है। उनके बाद ऋद्धिमान साहा (37 टेस्ट) का नाम दूसरे पायदान पर आता है। तीसरे स्थान पर किरन मोरे (39 टेस्ट), चौथे पर नयन मोंगिया (41) और 5वें पर सैयद किरमानी ने (42 टेस्ट) का नाम आता है। वहीं, अब पंत के पास सबसे आगे निकलने का मौका रहेगा।
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के पास महेंद्र सिंह धोनी से आगे निकलने का मौका होगा. अब तक भारतीय टीम के लिए सबसे तेज 100 शिकार का रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी के नाम है. धोनी ने 36 टेस्ट मैचों में अपने 100 शिकार पूरे किए थे. धोनी ने पूर्व विकेटकीपर किरण मोरे के 39 टेस्ट के रिकॉर्ड को तोड़ा था. अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में ऋषभ पंत के पास धोनी से आगे निकलने का मौका होगा.स्ट्रेलिया दौरे पर पंत ने अपने प्रदर्शन से सभी को खासा प्रभावित किया था। सिडनी टेस्ट को ड्रॉ कराने में उन्होंने बड़ी भूमिका निभाई थी। पंत ने मुश्किलों हालातों में 97 रन की पारी खेली थी। इसके बाद ब्रिस्बेन टेस्ट में भी उनके बल्ले से मैच जिताऊ पारी देखने को मिली थी। ऋषभ ने 138 गेंदों पर 9 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 89 रन बनाए थे और भारत को अंतिम दिन मुकाबला जिताया था। उनके इस प्रदर्शन के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया में 2-1 से ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीती थी