देश
सीमेंटेड स्लीपर क्षतिग्रस्त और दर्जनों पेंड्रोल गायब होने पेर भी चल रही ट्रेन
19 किलोमीटर की ब्रांच रेल लाइन ताड़ीघाट से दिलदारनगर तक लाइन पर कई स्थानों पर पेंड्रोल क्लिप गायब और सीमेंटेड स्लीपर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। फिर भी चल रही ट्रेन इससे दुर्घटना की आशंका जताई जा रही है।
19 किलोमीटर की ब्रांच रेल लाइन ताड़ीघाट से दिलदारनगर तक लाइन पर कई स्थानों पर पेंड्रोल क्लिप गायब और सीमेंटेड स्लीपर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। फिर भी चल रही ट्रेन इससे दुर्घटना की आशंका जताई जा रही है। क्षेत्रीय ग्रामीण इसकी सूचना तत्काल ताड़ीघाट स्टेशन के अधीक्षक को दी। फिर भी ट्रैक को दुरुस्त कराए बिना ही ट्रेन का संचालन किया गया।
ग्रामीण क्षेत्रीय के लोगों में रेलवे की लापरवाही को लेकर नाराजगी है। जिस तरह से सुरक्षा को अनदेखा करके ट्रेन का संचालन हो रहा है, उससे बड़े रेल हादसे होने की संभावना है।बताया जा रहा है कि पूर्व में भी पेंड्रोल क्लिप, सीफा बोर्ड और फिश प्लेट गायब हो चुके हैं।फिर भी रेलवे ट्रेन और यात्रियों की सुरक्षा को लेकर लापरवाही हो रही है।