सेंसेक्स 400 अंक से अधिक उछला, निफ्टी 17,650 के पार
दो फरवरी (भाषा) संसद में वित्त वर्ष 2022-23 के लिए केंद्रीय बजट पेश किये जाने के एक दिन बाद बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 400 अंक से अधिक उछल गया तथा निफ्टी 17,650 को पार गया।
आज देश का आम बजट पेश होने वाला है। सुबह 11 बजे केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण सदन में बजट पेश करने वाली है। इससे पहले शेयर बाजार में आज रौनक देखने को मिल रही है। बीएसई का सेंसेक्स 542 अंक की उछाल के साथ 58,557 पर खुला, वहीं एनएसई के निफ्टी ने 151 अंक की उछाल लेकर 17,491 के स्तर पर कारोबार शुरू किया। फिलहाल, सेंसेक्स में 650 अंक से ज्यादा का उछाल आ चुका है। वही दूसरी तरफ टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, अल्ट्रा सीमेंट, एलएंडटी, सन फार्मा और विप्रो के शेयर शुरूआती कारोबार के दौरान घाटे में रहे।
पिछले सत्र में सेंसेक्स 848.40 अंक यानी 1.46 फीसदी की वृद्धि लेकर 58,862.57 अंक पर बंद हुआ था। इसी तरह एनएसई का निफ्टी 237 अंक या 1.37 प्रतिशत मजबूत होकर 17,576.85 अंक के स्तर पर बंद हुआ।वही दूसरी तरफ टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, अल्ट्रा सीमेंट, एलएंडटी, सन फार्मा और विप्रो के शेयर शुरूआती कारोबार के दौरान घाटे में रहे।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को 39.45 लाख करोड़ रुपये का बड़ा बजट पेश किया। इसमें कोविड-19 महामारी से उबरने के लिए अर्थव्यवस्था के प्रमुख स्तंभों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किफायती आवास समेत राजमार्गों पर अधिक जोर दिया गया है।गौरतलब है कि सोमवार को कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 813 अंक यानी उछल कर 58,014 बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 237 अंक की बढ़त के साथ 17,339 पर पहुंच गया था। बता दें कि पिछले एक दशक में यह पहला मौका है जब बजट से पहले शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली। बीते साल के आंकड़ों को देखें तो आम बजट से पहले विदेशी निवेशकों की बिकवाली से बाजार में गिरावट का रुख रहता था। लेकिन इस बार बाजार में रौनक देखने को मिल रही है।
वही एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्केई कारोबार के मध्य सौदों में लाभ के साथ कारोबार कर रहा था। चीन, हांगकांग और दक्षिण कोरिया समेत कई एशियाई बाजार अपने नववर्ष की छुट्टी के कारण बंद हैं।