सैफपुर फिरोजपुर रामराज में राष्ट्रीय राजमार्ग एन एच 119 को गड्ढा मुक्त कराने हेतु सौंपा ज्ञापन
बहसूमा (मेरठ) व्यापार प्रकोष्ठ जिला संयोजक रोहित बंसल उर्फ मोनू बंसल मेरठ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने ग्राम सैफपुर फिरोजपुर रामराज राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 119 पौड़ी मार्ग को गड्ढा मुक्त कराने के संबंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
बहसूमा (मेरठ) व्यापार प्रकोष्ठ जिला संयोजक रोहित बंसल उर्फ मोनू बंसल मेरठ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने ग्राम सैफपुर फिरोजपुर रामराज राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 119 पौड़ी मार्ग को गड्ढा मुक्त कराने के संबंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने बताया कि मेरठ पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 119 ग्राम पंचायत सैफपुर फिरोजपुर रामराज सिद्ध पीठ फिरोजपुर महादेव मंदिर से लेकर पुलिस चेकपोस्ट रामराज तक जर्जर अवस्था एवं क्षतिग्रस्त है। सावन के पवित्र माह के चलते लाखों की संख्या में भोले हरिद्वार से जल लेकर सिद्ध पीठ फिरोजपुर महादेव पर जलाभिषेक करते हैं। इनमें कुछ कावड़िए गांव की सीमा से लेट करके परिक्रमा करते हुए भोले नाथ बाबा में अपनी श्रद्धा और आस्था रखते हुए सिद्ध पीठ फिरोजपुर महादेव का जलाभिषेक करते हैं। लेकिन सड़क पर जलभराव और तीन- तीन फीट गहरे गड्ढे होने के कारण श्रद्धालुगन अपनी आस्था को पूर्ण करने में सफल नहीं हो सकते हैं। कावड़ यात्रा को सफल बनाने हेतु राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 119 को तत्काल प्रभाव से मुक्त एवं लेपन कार्य कराने को लेकर जिलाधिकारी मेरठ को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर व्यापार प्रकोष्ठ जिला संयोजक मेरठ भाजपा रोहित बंसल उर्फ मोनू बंसल, विपेंद्र सुधा बाल्मीकि जिला अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा भाजपा मेरठ, विपिन मनचंदा व्यापार मंडल अध्यक्ष रामराज, डॉक्टर श्रीपाल कोहली इत्यादि लोग मौजूद रहे।