मेरठ
सोमवार को शास्त्री नगर के टैगोर पार्क में पॉलिथीन के बहिष्कार पर वाद विवाद प्रतियोगिता के 10 विजेताओं को किया पुरस्कृत
शास्त्री नगर के टैगोर पार्क में सोमवार को नगर निगम व क्लब-60 के शिक्षासेतु मिशन द्वारा पॉलिथीन के बहिष्कार पर वाद विवाद प्रतियोगिता के 10 विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
नगर निगम के ब्रांड अंबेसडर हरि विश्नोई ने बताया कि पॉलिथीन बहिष्कार पर जागरूकता बढ़ाने,वैकल्पिक उपाय बताने व सामूहिक प्रयास करने आदि सामूहिक प्रयासों पर आरंभ अभियान शुरू किया गया है, जो 25 सितंबर तक चलेगा। सभी बच्चों को पॉलिथीन के विकल्प स्वरूप कपड़े के बैग इस्तेमाल करने तथा निपटान हेतु इको ब्रिक बनाने जैसे उपाय बताए गए व पॉलिथीन बहिष्कार की शपथ दिलाई गई। वाद विवाद प्रतियोगिता में विजेता रहे 10 बच्चों को प्रशस्ति पत्र व नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर क्लब-60 के संस्थापक महेश रस्तोगी, एडवोकेट हरेंद्र सिंह,श्रीमती साधना व ममता आदि मौजूद रहे।